पेड़ से टकराई बेकाबू वैन, एक की मौत
Shahjahnpur News - खुटार में एक वैन पेड़ से टकराने से 101 वर्षीय विद्या देवी की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। सभी घायल गंभीर हालत में लखीमपुर खीरी के मेडिकल कालेज रेफर किए गए। हादसा तब हुआ जब वे एक वैद्य के पास इलाज...

खुटार, संवाददाता। पेड़ से वैन टकराने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी तथा छह लोग घायल हो गए। जिला लखीमपुर से पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र के सबलापुर गांव में हड्डी के वैद्य के पास देशी दवाई लेने जा रहे लोगों की वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे एक वृद्ध महिला की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर लखीमपुर खीरी के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने वृद्ध महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला लखीमपुर खीरी के थाना निघासन क्षेत्र के गांव रूधौली निवासी 60 वर्षीय रामखिलावन की मां 101 वर्षीय विद्या देवी का घर में गिरने से कूल्हे का गुल्ला टूट गया था।
रविवार को उनका इलाज कराने के लिए जिला पीलीभीत के थाना पूरनपुर क्षेत्र के गांव सबलापुर में एक वैद्य के पास गांव के ही अलीमुद्दीन की वैन से जा रहे थे। उनके साथ गांव के ही सुरेश की पत्नी कविता तथा उनका नौ वर्षीय पुत्र आयुष, फूला देवी, असलम भी जा रहे थे। सभी को वैद्य से दवाई लेनी थी। खुटार मैलानी रोड पर बाबा चौराहा के पास रविवार सुबह करीब छह बजे वैन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। वैन टकराने की आवाज सुनकर राहगीर व खेतों में काम रहे लोग वैन के पास भागकर पहुंचे। और पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, विद्या देवी की मौके पर ही मौत हो गई। फूला देवी, कविता, आयुष, अलीमुद्दीन, रामखिलावन, असलम, घायल हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष आरके रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और 108 एंबुलेंस से सभी को सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल फूला देवी, अलीमुद्दीन व कविता को लखीमपुर खीरी के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घायल रामखिलावन, आयुष व असलम को मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई। सीएचसी में डाक्टर ने विद्या देवी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलने पर सभी के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।