छात्रा का एंबुलेंस के ईएमटी ने किया उपचार, बचाई जान
Mainpuri News - मैनपुरी। 108 एंबुलेंस सेवा गंभीर मरीजों की जान बचाने का काम कर रही है। एंबुलेंस सेवा 24 घंटे मरीजों की सेवा में तैयार रहती है।

108 एंबुलेंस सेवा गंभीर मरीजों की जान बचाने का काम कर रही है। एंबुलेंस सेवा 24 घंटे मरीजों की सेवा में तैयार रहती है। एंबुलेंस में तैनात प्रशिक्षित ईएमटी चिकित्सकों की टीम से सुझाव लेकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाते हैं। जिसके तहत सोमवार को एंबुलेंस यूपी-32 ईजी 4531 पर एक फोन आया कि छात्रा ने फांसी लगा ली है। जिसके बाद चालक दिनेश तुरंत मौके पर एंबुलेंस लेकर पहुंचे और मरीज को वाहन में शिफ्ट किया। 14 वर्षीय ईशा की हालत को देखकर ईएमटी कन्हैया लाल राजपूत ने मरीज की जांच की और सूझबूझ का परिचय देते हुए चिकित्सक को मरीज के बारे में जानकारी दी।
चिकित्सक के सुझाव पर मरीज को इंजेक्शन व ऑक्सीजन देते हुए प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद मरीज को सुरक्षित मेडीकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया गया। मरीज के परिजनों ने ईएमटी की प्रशंसा की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।