Youth Assaulted Over Stolen Gold Ring Allegations in Kurra मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsYouth Assaulted Over Stolen Gold Ring Allegations in Kurra

मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Mainpuri News - एलाऊ। कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम परिगवां में बाराती की सोने की अंगूठी चुराने का आरोप लगाकर युवक के साथ मारपीट की गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 12 May 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम परिगवां में बाराती की सोने की अंगूठी चुराने का आरोप लगाकर युवक के साथ मारपीट की गई। तलाशी के दौरान अंगूठी दूसरे युवक से बरामद हुई। युवक की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित चार के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजप्रताप पुत्र अवधेश सिंह चौहान निवासी परिगवां थाना कुर्रा ने एलाऊ पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसके गांव परिगवां में इंदपुर पतारा से एक बारात आई थी। जिसमें एक बाराती की सोने की अंगूठी खो गई। उस पर सोने की अंगूठी चुराने का आरोप लगाया गया। तलाशी हुई तो यह अंगूठी आयुष नाम के एक युवक से बरामद हुई, जो बाराती को वापस कर दी गई।

लेकिन आरोपी नीरज चौहान पुत्र निवासी एलाऊ, दीपू, विकास पुत्रगण उत्तम भदौरिया निवासी दूदपुर पतारा कुर्रा तथा गोलू कश्यप पुत्र अज्ञात ने उसके साथ मारपीट की और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घटना की तहरीर पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी घर से फरार हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।