Investigation Launched into Poor Quality Bricks at Vending Market Construction Site सहायक अभियंता ने किया निर्माणाधीन वेडिंग मार्केट का निरीक्षण, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsInvestigation Launched into Poor Quality Bricks at Vending Market Construction Site

सहायक अभियंता ने किया निर्माणाधीन वेडिंग मार्केट का निरीक्षण

हिंदुस्तान अखबार में निर्माणाधीन वेंडिंग मार्केट में घटिया ईंट लगाने का आरोप शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद नगर प्रशासन हरकत में आया। सोमवार को नग

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 12 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
सहायक अभियंता ने किया निर्माणाधीन वेडिंग मार्केट का निरीक्षण

लातेहार प्रतिनिधि। हिंदुस्तान अखबार में निर्माणाधीन वेंडिंग मार्केट में घटिया ईंट लगाने का आरोप शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को नगर प्रशासन हरकत में आया। नगर पंचायत के सहायक अभियंता कुमार रवि और सिटी मैनेजर राजकुमार वर्मा ने बाजारटांड़ स्थित वेंडिंग मार्केट का निरीक्षण किया। मौके पर सहायक अभियंता रवि ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि वेंडिंग मार्केट के कार्य में अनियमितता बरती जा रही थी। खराब किस्म के ईंट लगाए जा रहे हैं। इसी के आलोक में जांच की गई। उन्होंने कहा कि जांच में आरोप को सही पाया गया। उन्होंने मौजूद मुंशी को अच्छे क्वालिटी के ईंट लगाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि बालू भी घटिया किस्म का था। इसके इस्तेमाल करने पर रोक लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि खराब मसाले से की गई ढ़लाई और जोड़ाई की गुणवत्ता जांच की जाएगी। गड़बड़ी पाई गई तो इसे तोड़कर संवेदक को फिर से निर्माण कराने का निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं होगा। तब तक निर्माण कार्य स्थगित रहेगा। उन्होंने कहा कि वेंडिंग मार्केट के निर्माण कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संवेदक द्वारा मनमानी की जाती है तो संवेदक को ब्लैक लिस्ट करने हेतु उच्च अधिकारियों से निर्देश लिया जाएगा। कम मजदूरी देने के मामले में मुंशी को फटकार भी लगाई गई। बता दें कि बीते दिन निवर्तमान वार्ड पार्षद जितेंद्र पाठक ने वेंडिंग मार्केट में अनियमितता का आरोप लगाया गया था। जिसकी जांच के उपरांत मामला सत्य पाया गया। उन्होंने कहा कि साइट मैनेजर को भी निर्माण कार्य की सतत् निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। मौके पर कई लोग मौजूद थे। फोटो- 6- सोमवार को निर्माणाधीन वेडिंग मार्केट का निरीक्षण करते सहायक अभियंता व अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।