Tragic Bus Accident 2 Dead 17 Injured After Contact with High Voltage Wire in Banka बांका : हाई टेंशन तार की चपेट में आया बरातियों से भरा बस, 2 की मौत, 17 घायल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Bus Accident 2 Dead 17 Injured After Contact with High Voltage Wire in Banka

बांका : हाई टेंशन तार की चपेट में आया बरातियों से भरा बस, 2 की मौत, 17 घायल

बांका में कटोरिया थाना क्षेत्र के चिड़ैयामोड़-डैम रोड पर एक बारातियों से भरी बस 11 हजार बोल्ट के बिजली के तार से टकरा गई। इस घटना में दो बारातियों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। मृतकों में 14...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 12 May 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
बांका : हाई टेंशन तार की चपेट में आया बरातियों से भरा बस, 2 की मौत, 17 घायल

बांका, हिटी। कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़ैयामोड़-डैम रोड में जयपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव के समीप 11 हजार बोल्ट का बिजली का तार बारातियों से भरी बस में सट जाने से दो बाराती की मौत, 17 जख्मी। घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान जिले के बौंसी थाना अंतर्गत सांगा पंचायत के कुमरभार गांव के अजबलाल सिंह का पुत्र संतोष कुमार सिंह (14) एवं तेलियाकुरा गांव के कटकी पहाड़िया (45) के रूप में हुई है। जबकि जख्मी में कुमरभार गांव के गोवर्धन सिंह का पुत्री लक्ष्मी (5), बासुदेव सिंह का पुत्र दिलीप कुमार (30), बौंसी थाना क्षेत्र के महगुड़ी निवासी अशोक मरांडी का पुत्र मुकेश कुमार मरांडी (25), झारखंड के दुमका सदर थाना अंतर्गत चौकीतरी गांव के नंदकिशोर राय का पुत्र शिव कुमार (8) आदि शामिल है।

जानकारी के अनुसार रविवार रात बौंसी थाना क्षेत्र के कुमरभार गांव के भैरो सिंह के पुत्र शंकर सिंह की बारात जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत के कालाडंडा गांव आई थी। सोमवार सुबह लगभग 25 की संख्या में बाराती बस द्वारा वापस कुमरभार लौट रही थी। इसी दौरान बाराकोला गांव के समीप सड़क के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट की तार के संपर्क में बस आ गई। जिससे पूरी बस में करंट दौड़ गई। घटना में सभी बाराती गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सभी को जयपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा जांच कर दो बारातियों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि जख्मी 17 बारातियों का प्राथमिक उपचार कर घटना में गंभीर रूप से जख्मी 5 लोगों को कटोरिया और 5 लोगों को देवघर रेफर कर दिया गया। फिलहाल जख्मी सभी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग सहित पीड़ित परिजन बिजली विभाग की लापरवाही पर आक्रोश जता रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।