Uttarakhand Madarsa Teacher Union Demands Recognition for Students Equivalent to Other Boards मदरसा बोर्ड को अन्य बोर्ड के समकक्ष मान्यता दी जाए, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsUttarakhand Madarsa Teacher Union Demands Recognition for Students Equivalent to Other Boards

मदरसा बोर्ड को अन्य बोर्ड के समकक्ष मान्यता दी जाए

उत्तराखंड मदरसा शिक्षक संघ ने मदरसों के छात्रों को अन्य बोर्ड के समकक्ष मान्यता दिए जाने की मांग की है। संघ ने मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है। शिक्षकों का कहना है कि सरकार मदरसों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 11 May 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
मदरसा बोर्ड को अन्य बोर्ड के समकक्ष मान्यता दी जाए

उत्तराखंड मदरसा शिक्षक संघ की ओर से मदरसों के छात्रों को अन्य बोर्ड के समकक्ष मान्यता दिए जाने की मांग की जा रही है। इस आशय का ज्ञापन उत्तराखंड मदरसा शिक्षक संघ ने मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी को सौंपा है। मदरसा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि एक ओर सरकार मदरसों में तकनीकी और आधुनिक शिक्षा मुहैया कराने का दावा करते हुए गरीब मुस्लिम छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा देने की बात कर रही है। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के नियम कायदों के तहत ही मदरसे संचालित हो रहे मदरसों से मौलवी (हाईस्कूल) और आलिम (इंटरमीडिएट) की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को अन्य बोर्ड के समकक्ष मान्यता नहीं दी जा रही है, जिससे हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

मदरसों से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद उन्हें अन्य बोर्ड के विद्यालयों में प्रवेश नहीं दिया जाता है, जिससे ये छात्र सरकारी नौकरी और उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। जबकि अधिकांश मदरसों में कंप्यूटर शिक्षा समेत अन्य सभी सामान्य विषयों की पढ़ाई होती है। शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मदरसा बोर्ड से उत्तीर्ण छात्रों को भी समकक्ष मान्यता दी जानी चाहिए जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' की भावना को बल मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।