बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर गंगा घाटों में श्रद्धालुओं की भारी भीड, दिल्ली-हरिद्वार हाईवे में ट्रैफिक डायवर्ट; PHOTOS
यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर इन वाहनों को मंगलौर, नगलाइमरती से लक्सर होते हुए जगजीतपुर, एसएम तिराहा होते हुए शनिचौक से मातृसदन की पुलिया से होते हुए बैरागी कैंप में वाहन पार्क कराए जाएंगे।

Buddha Purnima 2025: बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा घाटों में स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। गंगा घाटों में स्नान करने को भारी संख्या में भक्तजन पहुंच रहे हैं। दिल्ली-एनीसीआर, हरियाणा सहित यूपी के सहारनपुर, मुरादाबार, बिजनौर, मुरादाबाद आदि शहरों से आने वाले तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ गंगा घाटों में दिख रही है।
उधर, हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से गंगा घाटों में पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे, हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी बनाया गया है। यूपी के कई शहरों सहित दिल्ली-एनसीआर आदि राज्यों को डायवर्ट किया जा रहा है।
यूपी, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों के गाड़ियों के लिए यह ट्रैफिक व्यवस्था
दिल्ली-एनसीआर, यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, नजीबाबाद और पंजाब-हरियाणा से बुद्ध पूर्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए हरिद्वार शंकराचार्य चौक से सीधा हरिद्वार आ पाएंगे। इन वाहनों की पार्किंग अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप और चमकादड़ टापू रहेगी।
यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर इन वाहनों को मंगलौर, नगलाइमरती से लक्सर होते हुए जगजीतपुर, एसएम तिराहा होते हुए शनिचौक से मातृसदन की पुलिया से होते हुए बैरागी कैंप में वाहन पार्क कराए जाएंगे। हरियाणा से आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव बढने पर वाहनों का को सहारनपुर, मण्डावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चैक से सहारनपुर बाईपास, छुटमलपुर बाईपास, बिहारीगढ़ मोहण्ड, देहरादून और ऋशिकेश होते हुए हरिद्वार लाया जाएगा।

मुरादाबाद से नजीबाबाद से आने वाले वाहनों को नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर होते हुए चंडी चौक आ सकेंगे। बड़े वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर नीलधारा पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। सड़कों पर खड़ी गाड़ियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। अपील है कि ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें।
सीसीटीवी कैमरों से होगी पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी
बुद्ध पूर्णिमा स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक क्राइम जितेन्द्र मेहरा ने जोनल एवं सेक्टर प्रभारियों एवं नियुक्त पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे कोई भी वाहन नहीं पार्क किया जाएगा। सीसीटीवी से पैनी नजर रखी जाएगी।
इस दौरान जितेंद्र मेहरा ने कहा कि जोनल अधिकारी सायं तक अपने-अपने जोन सेक्टरों का भ्रमण करते हुए कमियां दूर कर लें। कहा कि अधीनस्थ कर्मियों को मेले के दौरान क्या करना है, क्या नहीं के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया। वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
कहा कि चारधाम यात्रा भी प्रचलित है जिससे स्नान के दौरान भीड़ बढ़ सकती है हमें अपनी पूरी तैयारी करके रहनी है जिससे कि जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकें l जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसे पूर्ण करें सभी के सहयोग से मेला को सकुशल संपन्न करना हमारी प्राथमिकता है।
इतने पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
सीओ- 05, निरीक्षक/थानाध्यक्ष-09, उ.नि./अ.उ.नि.- 26, म.उ.नि. -10, हे.कां./कां. - 195, म.कां.-51, पीएसी तैराक दल- 01 प्लाटून, बीडीएस- 02 टीम, घुडसवार-02 टीम, जल पुलिस- 16 कर्मचारी, अभिसूचना- 12 कर्मचारी, फायर सर्विस-03 यूनिट।

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर नारसन बॉर्डर पर भारी वाहन रोके
बुद्ध पूर्णिमा स्नान से एक दिन पहले हाईवे पर वाहनों का अधिक दबाव होने के बाद दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को रविवार सुबह से ही प्रदेश की सीमा पर आगे बढ़ने से रोक दिया गया। करीब एक किलोमीटर यूपी की सीमा तक हाईवे के दोनों किनारों पर भारी वाहन दिन भर खड़े रहे।
रविवार को भी हाईवे पर टूरिस्ट वाहनों का अच्छा खासा दबाव रहा। काफी बड़ी संख्या में दिल्ली की ओर से आने वाले टूरिस्ट वाहनों ने नारसन बॉर्डर से प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया। जिससे कारण हाईवे पर वाहनों का एकाएक दबाव बढ़ गया। ट्रैफिक बढ़ने के बाद हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने माल से लदे भारी वाहनों ट्रक, ट्रेलर आदि को प्रदेश में एंट्री करने से रोक दिया।
नारसन बॉर्डर से यूपी के पुरकाजी बाईपास तक की लंबी दूरी तक हाईवे के दोनों किनारे पर भारी वाहन खड़े हो गए और दिनभर आगे जाने की अनुमति का इंतजार करते रहे। भीषण गर्मी के चलते भारी वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि नारसन में जाम जैसी स्थिति नहीं बनी। इसके अलावा हाईवे के आसपास बने संपर्क मार्गो पर भी काफी संख्या में भारी वाहन पेड़ की छांव के नीचे खड़े रहें।
इधर, पुलिस अधीक्षक देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि वीकेंड और सोमवार को गुरु पूर्णिमा के चलते बाहरी राज्यों से लोग आ रहे हैं। इसलिए हाईवे पर वाहनों का दबाव बना हुआ है। कुछ जगहों पर रूट डायवर्ट किया गया है। ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।