रिकी पोंटिंग ने जैसे ही सुनी सीजफायर की खबर, फिर पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ियों को नहीं पकड़ने दी फ्लाइट
रिकी पोंटिंग ने जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबर सुनी, वैसे ही उन्होंने पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ियों को प्लेन से उतार लिया। हालांकि, मार्को यानसेन ने फिर भी दुबई की फ्लाइट पकड़ ली थी।

पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग स्वदेश के लिए उड़ान भरने वाले थे, तभी भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम लागू हो गया। बावजूद इसके ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के पास ऑस्ट्रेलिया वापस जाने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने ऐसा ना करने का फैसला किया और चिंतित यात्रियों से भरे विमान से आखिरी समय में उतर गए। इसके अलावा कुछ और खिलाड़ियों को भी उन्होंने विदेश जाने से रोका। हालांकि, तब तक साउथ अफ्रीका के पेसर मार्को यानसेन दुबई की फ्लाइट पकड़ चुके थे, जहां से उन्हें साउथ अफ्रीका जाना था। वे भी रास्ते में से लौटने वाले हैं।
रिकी पोंटिंग दिल्ली में ही रुक गए, लेकिन उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ी, जो दो परमाणु हथियार संपन्न देशों के बीच पूर्ण पैमाने पर युद्ध की संभावना को देखते हुए चिंतित थे, शनिवार रात राष्ट्रीय राजधानी से फ्लाइट पकड़ने नहीं गए। पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने पीटीआई को बताया, "यह पोंटिंग के चरित्र को दर्शाता है। केवल वही ऐसा कर सकते थे।" विश्व कप विजेता कप्तान ने विदेशी खिलाड़ियों के समूह को पेपटॉक दी, जिससे वे भारत में ही रुके रहे।
8 मई को पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल मैच रद्द होने के बाद धर्मशाला से दिल्ली तक सड़क/ट्रेन से घबराहट भरी यात्रा करने वाले खिलाड़ियों के बैच में मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस और जेवियर बार्टलेट (सभी ऑस्ट्रेलिया से) शामिल थे। युद्ध जैसी स्थिति से हर कोई घबराया हुआ नजर आया। हालांकि, रिकी पोंटिंग ने जिस तरह विदेशी खिलाड़ियों को संभाला, उसके लिए उनकी तारीफ फ्रेंचाइजी ने की है। हालांकि, इस बीच मार्को यानसेन दिल्ली से दुबई की फ्लाइट लेकर निकल गए, जहां से वे वापस बुलाए जाएंगे, क्योंकि बीसीसीआई ने सभी टीमों को स्टैंडबाय पर रखा है। आईपीएल के 16 या 17 मई से फिर से शुरू होने की संभावना है, क्योंकि एक सप्ताह के लिए बीसीसीआई ने इस स्थगित किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।