मातृ दिवस पर बच्चों ने माताओं को भेंट की श्रीमद्भगवद्गीता
सरस्वती विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर में मातृ दिवस पर विद्यार्थियों ने माताओं का पूजन-तिलक और आरती की। 108 माताओं को शुभ कामना पत्र और धार्मिक पुस्तकें भेंट की गईं। समाजसेवी रमा...

सरस्वती विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर में रविवार को मातृ दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा माताओं का पूजन-तिलक और आरती की गई। इस दौरान बच्चों ने 108 माताओं को शुभ कामना पत्र सुन्दरकाण्ड एवं श्रीमद्भगवद्गीता की पुस्तकें भेंट स्वरूप प्रदान की। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी रमा अग्रवाल एवं शकुन्तला अग्रवाल ने सभी माताओं एवं बच्चों को मां की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में पुराणों में वर्णित अनेक उपाख्यानों के माध्यम से बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश चन्द्र मैठाणी ने बच्चों के विकास में माताओं की महनीय भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि मातृ दिवस पर माताओं के पूजन, अर्चन एवं वन्दन के ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में उच्च संस्कारों का विकास होता है।
इस मौके पर सरस्वती शिशु मन्दिर श्रीनगर के प्रधानाचार्य गोविन्द, आशा फरासी, कुसुम रूडोला, रचना नेगी, मोनिका पाण्डेय, भक्तिराम नैथानी, प्रदीप खंकरियाल, राजेन्द्र पुरोहित, सुरेश पोखरियाल, ताजबर सिंह बिष्ट, बृजमोहन चमोली आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।