ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरु के हत्यारे को 24 घंटे में जिला पुलिस गिरफ्तार करे : बुधराम लागुरी
चाईबासा में ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरु की हत्या के बाद मानकी मुंडा संघ के प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने पुलिस से 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा की और अपराध...

चाईबासा। ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरु के हत्यारे को 24 घंटे में जिला पुलिस गिरफ्तार करे। जिले में अपराध की घटनाओं में हो रही वृद्धि चिंता का विषय है। यह बातें आज मानकी मुंडा संघ, कोल्हान पोड़ाहाट के पूर्व केंद्रीय प्रवक्ता सह झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने कही। श्री लागुरी ने खूंटपानी अंचल के गांव बासाहातु के ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरु की रविवार रात को कुछ अज्ञात अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से जघन्य हत्या कर दिया। इसकी श्री लागुरी ने कड़ी निंदा की है। श्री लागुरी ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी लोगों की गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस प्रशासन से मांग की है।
इस घटना को लेकर श्री लागुरी ने इस हत्याकांड को लेकर मानकी मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट के केन्द्रीय महासचिव चन्दन होनहागा से बात की और 13 मई के संघ की बैठक में कोई ठोस निर्णय लेने की बात की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।