कीड़ाजड़ी दोहन को पहुंचे ग्रामीणों से मारपीट, टेंट फाड़ा
- मदकोट राप्ती के ग्रामीणों ने पुलिस को दी तहरीर - मदकोट राप्ती के ग्रामीणों ने पुलिस को दी तहरीर - गैला के ग्रामीणों पर लगाया जान से मारने की धमकी द

मुनस्यारी। पंचा चूली क्षेत्र में कीड़ाजड़ी दोहन के पहुंचे मदकोट राप्ती के ग्रामीणों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गैला के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही उनके टेंट तक फाड दिए। सोमवार को राप्ती के ग्रामीणों ने पुलिस, वन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह, खगेंद्र सिंह, भगत सिंह आदि कीड़ाजड़ी दोहन को पंचा चूली क्षेत्र गए। यहां उन्होंने रात्रि विश्राम के लिए टेंट लगाया हुआ था। बीते रोज गैला के कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
कहा कि उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ज्ञापन देने वालों में गणेश कुमार, सूरज सिंह, राकेश कुमार, कृष्णा सिंह, जयसिंह, हरीश राम, दुर्गासिंह, मोहन सिंह, मनोज फर्स्वाण, प्रमोद सिंह, ईश्वर सिंह, तारा सिंह, गोकर्ण सिंह, रोहित कुमार, डिगर राम, दुर्गा सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।