जंगली हाथी के आगमन से किसान व ग्रामीण चिंतित
बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत के भादुआ और लुगाहारा गांव में 8 से 10 जंगली हाथियों ने किसानों के गरमा धान के फसल को बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया है। पिछले चार...
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत भादुआ व लुगाहारा गांव में 8 से 10 जंगली हाथियों ने किसानों के खेतों में लगे गरमा धान के फसल को बर्बाद कर दिया। उक्त घटना रविवार की देर रात जंगली हाथियों ने गांव में घुसकर करीब चार एकड़ में लगे गरमा धान की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। इससे गांव के किसान व ग्रामीणों में काफी आक्रोशित हैं। वहीं वन विभाग की लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। गांव के 60 परिवार रातभर जागकर विभाग की क्यूआरटी टीम के साथ मिलकर मशाल व पटाखा के सहारे हाथियों को खदेड़ने में मशक्कत करते रहे।
उधर ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार सालों से हाथियों के द्वारा लगातार फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा। कभी खेत में फसल बर्बाद करते तो कभी घर के पास मंडराते है।पहले वन विभाग हाथियों को भगाने के लिए मशाल,मोबिल व पटाखा जैसे सामग्री प्रदान करता था परंतु अब वह भी बंद हो गया है। गांव के किसान निमाई महतो, नित्यरंजन महतो, कैलाश महतो, निशिथ महतो, गुरुदास मुर्मू, बयार मुर्मू, राजन महतो आदि ने बताया कि जंगल के बीच गांव होने व खाने-पीने की सुविधा मिलने के कारण हाथी इसी क्षेत्र में लौट आते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि हाथियों से स्थायी रूप से छुटकारा दिलाने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।