Bangladesh wicket keeper Nurul Hasan brain fade moment resulted behind the stumps umpire give five runs as penalty बांग्लादेश के नूरुल हसन की हो गई किरकिरी, विकेट के पीछे की ये बड़ी गलती; देखिए, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bangladesh wicket keeper Nurul Hasan brain fade moment resulted behind the stumps umpire give five runs as penalty

बांग्लादेश के नूरुल हसन की हो गई किरकिरी, विकेट के पीछे की ये बड़ी गलती; देखिए

बांग्लादेश के विकेटकीपर नूरूल हसन से विकेट के पीछे फील्डिंग करते हुए बड़ी गलती हुई। वह एक सीधी गेंद को पकड़ नहीं सके, उनकी फील्डिंग पोजिशन को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
बांग्लादेश के नूरुल हसन की हो गई किरकिरी, विकेट के पीछे की ये बड़ी गलती; देखिए

बांग्लादेश ए और न्यूजीलैंड ए के बीच तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज खेली गई, जिसे बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम किया। शनिवार को तीसरे वनडे के दौरान विकेटकीपर नूरुल हसन से बड़ी गलती हो गई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। स्टंप के पीछे गेंद जाने के बावजूद वह उसे पकड़ नहीं सके और गेंद हेलमेट पर जाकर लगी। न्यूजीलैंड ए ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीता।

न्यूजीलैंड की पारी के पांचवें ओवर में ये घटना हुई। तेज गेंदबाज इबादत हुसैन गेंदबाजी कर रहे थे। 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राइस मैरू और डेल फिलिप्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। टीम ने बिना विकेट गंवाए 35 रन बना लिए हैं, इस बीच इबादत की एक सीधी गेंद गेंद को मारियू ने पीछे जाने दिया, जोकि विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट पर जाकर लगी। इस दौरान विकेटकीपर नूरूर पहली स्लिप के काफी करीब खड़े थे, जिसके कारण वह गेंद तक पहुंचने में असफल रहे।

नूरूल ये देखकर चौंक गए, क्योंकि उन्हें खुद अंदाजा नहीं था कि गेंद सीधी आएगी। इस बीच फिलिप्स और मैरू ने एक रन चुरा लिया। अंपायर ने पेनल्टी के रूप में न्यूजीलैंड की टीम को पांच रन दिए। नूरूल टीम के कप्तान भी हैं। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 227 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से यासिर अली ने 63 और नसूम अहमद ने 67 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से अशोक ने तीन विकेट लिए।

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड को खेलना पड़ा सकता है क्वालीफायर, ODI रैंकिंग में AFG से नीचे खिसकी टीम

228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की मैरू और डेल के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई। डेल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 48.2 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। नसूम, हुसैन और हसन ने 2-2 विकेट लिए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |