बांग्लादेश के नूरुल हसन की हो गई किरकिरी, विकेट के पीछे की ये बड़ी गलती; देखिए
बांग्लादेश के विकेटकीपर नूरूल हसन से विकेट के पीछे फील्डिंग करते हुए बड़ी गलती हुई। वह एक सीधी गेंद को पकड़ नहीं सके, उनकी फील्डिंग पोजिशन को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

बांग्लादेश ए और न्यूजीलैंड ए के बीच तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज खेली गई, जिसे बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम किया। शनिवार को तीसरे वनडे के दौरान विकेटकीपर नूरुल हसन से बड़ी गलती हो गई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। स्टंप के पीछे गेंद जाने के बावजूद वह उसे पकड़ नहीं सके और गेंद हेलमेट पर जाकर लगी। न्यूजीलैंड ए ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीता।
न्यूजीलैंड की पारी के पांचवें ओवर में ये घटना हुई। तेज गेंदबाज इबादत हुसैन गेंदबाजी कर रहे थे। 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राइस मैरू और डेल फिलिप्स अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। टीम ने बिना विकेट गंवाए 35 रन बना लिए हैं, इस बीच इबादत की एक सीधी गेंद गेंद को मारियू ने पीछे जाने दिया, जोकि विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट पर जाकर लगी। इस दौरान विकेटकीपर नूरूर पहली स्लिप के काफी करीब खड़े थे, जिसके कारण वह गेंद तक पहुंचने में असफल रहे।
नूरूल ये देखकर चौंक गए, क्योंकि उन्हें खुद अंदाजा नहीं था कि गेंद सीधी आएगी। इस बीच फिलिप्स और मैरू ने एक रन चुरा लिया। अंपायर ने पेनल्टी के रूप में न्यूजीलैंड की टीम को पांच रन दिए। नूरूल टीम के कप्तान भी हैं। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 227 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से यासिर अली ने 63 और नसूम अहमद ने 67 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से अशोक ने तीन विकेट लिए।
228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की मैरू और डेल के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई। डेल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 48.2 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। नसूम, हुसैन और हसन ने 2-2 विकेट लिए।