England hope for direct 2027 World Cup qualification in danger after icc annual rankings update west indies इंग्लैंड को खेलना पड़ा सकता है क्वालीफायर, एनुअल रैंकिंग में अफगानिस्तान से नीचे खिसकी टीम, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England hope for direct 2027 World Cup qualification in danger after icc annual rankings update west indies

इंग्लैंड को खेलना पड़ा सकता है क्वालीफायर, एनुअल रैंकिंग में अफगानिस्तान से नीचे खिसकी टीम

आईसीसी ने रविवार को वनडे वार्षिक रैंकिंग जारी की, जिसमें इंग्लैंड की टीम आठवें पायदान पर है। अगर टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला गंवाती है तो उसको इतिहास में पहली बार विश्व कप क्वालीफायर में भाग लेना पड़ सकता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड को खेलना पड़ा सकता है क्वालीफायर, एनुअल रैंकिंग में अफगानिस्तान से नीचे खिसकी टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 2027 वनडे विश्व कप में डायरेक्ट क्वालीफिकेशन हासिल करना मुश्किल हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की रविवार को जारी नवीनतम वार्षिक रैंकिंग में इंग्लैंड को नुकसान पहुंचा है। 2019 विश्व कप की चैंपियन श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से नीचे खिसक गई है। टीम के नाम 84 रेटिंग और टीम रैंकिंग में आठवें पायदान पर है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 4 मई 2024 से 5 मई 2025 तक 14 वनडे खेले हैं, जिससे टीम का जीत/हार का अनुपात 0.272 है, जो नेपाल (0.200) और बांग्लादेश (0.142) से बेहतर है। इसलिए, उनके विश्व कप क्वालीफिकेशन की संभावनाओं को भारी झटका लगा है। 2027 वनडे विश्व कप में 14 टीमें शामिल होंगी। सह मेजबान होने के नाते जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। नामीबिया इस टूर्नामेंट का सह-मेजबान होने के बावजूद डायरेक्ट क्वालीफिकेशन प्राप्त नहीं कर सकेगा, क्योंकि यह केवल आईसीसी के पूर्ण सदस्यों तक ही सीमित है।

इसके अलावा आईसीसी वनडे रैंकिंग में मौजूद टॉप-8 टीमें टूर्नामेंट के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करेंगी। जिसका कट ऑफ डेट 31 मार्च 2027 है। इंग्लैंड की टीम इस समय रैंकिंग में आठवें स्थान पर है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम उनसे एक पॉइट से नीचे (83 रेटिंग) है और नौवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें:गिल और पंत को भारतीय टीम में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, कोहली पर बीसीसीआई चुप

इन दोनों टीमों के बीच 29 मई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। अगर वेस्टइंडीज इंग्लैंड को चौंकाने में कामयाब रहा और जीत हासिल करने में सफल रहा तो वे आठवें स्थान पर पहुंच जाएंगे, जबकि इंग्लैंड नौवें स्थान पर खिसक जाएगा। अगर इंग्लैंड रैंकिंग के माध्यम से सीधे क्वालीफिकेशन से चूक जाता है, तो उसे अपने इतिहास में पहली बार विश्व कप क्वालीफायर में भाग लेना होगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |