New Test captain of West Indies Cricket Team to be named by weekend 6 Players shortlisted for Interview अगले वीकेंड होगा नए टेस्ट कप्तान का ऐलान, इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए ये 6 प्लेयर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Test captain of West Indies Cricket Team to be named by weekend 6 Players shortlisted for Interview

अगले वीकेंड होगा नए टेस्ट कप्तान का ऐलान, इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए ये 6 प्लेयर

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम के नए कप्तान का ऐलान अगले वीकेंड होने की उम्मीद है। इसकी जानकारी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने दी है। 6 खिलाड़ियों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 02:34 PM
share Share
Follow Us on
अगले वीकेंड होगा नए टेस्ट कप्तान का ऐलान, इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए ये 6 प्लेयर

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम के नए कप्तान का ऐलान अगले सप्ताह होगा। इस बात की जानकारी क्रिकेट वेस्टइंडीज के चेयरमैन डॉक्टर किशोर शैलो ने दी है। बोर्ड ने ये भी बताया है कि टेस्ट कैप्टेंसी के लिए कुल 6 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनका इंटरव्यू भी हो चुका है। डॉ. शैलो ने शुक्रवार को WESN टीवी के फेस ऑफ स्पोर्ट्स शो में यह घोषणा की, जहां उन्होंने स्वीकार किया कि वे नए टेस्ट कप्तान को चुनने के लिए अपनाई गई चयन प्रक्रिया से प्रभावित हैं।

उनकी यह टिप्पणी इस सप्ताह की शुरूआत में आई उस खबर के बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि रोस्टन चेस, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डा सिल्वा, जॉन कैम्पबेल, जोमेल वॉरिकन और टेविन इमलाच टेस्ट कप्तानी के लिए इंटरव्यू के लिए चुने गए 6 उम्मीदवार हैं। डॉ. शैलो ने बताया कि क्रिकेट निदेशक माइल्स बासकॉम्बे, सीडब्ल्यूआई की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष हनोक लुईस, मुख्य कोच डैरन सैमी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस डेह्रिंग साक्षात्कार आयोजित करने के लिए जिम्मेदार थे।

ये भी पढ़ें:मंधाना के बल्ले से निकला एक और शतक, ऐसा करने वाली दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बनीं

हालांकि, उन्होंने कहा कि टेस्ट कप्तान के लिए सिफारिशें बासकॉम्बे और सैमी द्वारा की जाएंगी। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि अगले सप्ताह के अंत तक बोर्ड को टेस्ट कप्तान के लिए सिफारिशें मिल जाएंगी। क्रिकेट निदेशक से मुझे जो आखिरी अपडेट मिला है, वह यह है कि प्रक्रिया काफी अच्छी चल रही है। यह पहली बार है जब हम टेस्ट कप्तान चुनने की इस तरह की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और क्रिकेट प्रमुखों द्वारा इस तरह का दृष्टिकोण अपनाना सराहनीय है।”

कुछ ही समय पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कप्तानी को लेकर बड़े बदलाव किए थे। टेस्ट कप्तान को हटा दिया था, जबकि सीमित ओवरों की कप्तानी में भी बदलाव किए थे। अब देखना ये है कि इसका नतीजा क्या रहता है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल जल्द शुरू होने वाली है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |