विकास शिविर के प्रचार के लिए वाहन को किया रवाना
अरवल, निज प्रतिनिधि। सोमवार और मंगलवार को भी प्रचार वाहन विभिन्न दलित टोलो में जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देगा।

अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव के द्वारा अनुसूचित जाति टोला में आयोजित विकास शिविर के प्रचार प्रसार के िलए समाहरणालय परिसर से जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रचार वाहन के माध्यम से रविवार को प्रथम पाली में अरवल प्रखंड के सकरी, प्यारेचक एवं अमरा पंचायत में तथा द्वितीय पाली में कलेर प्रखंड के इंजोर, मैनपुरा एवं सोहसा पंचायत में प्रचार प्रसार किया गया। सोमवार और मंगलवार को भी प्रचार वाहन विभिन्न दलित टोलो में जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देगा। इस मौके पर अपर समाहर्ता, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित पंचायत के विकास मित्र उपस्थित थे।
फोटो 11 मई अरवल- 18 कैप्शन- अरवल में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना करते डीएम कुमार गौरव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।