बिहार में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजन बोले- हत्या कर टांग दिया
इधर राजकुमार के परिजनों ने इस मामले में संगीन इल्जाम लगाए हैंं। मृतक के परिजन हत्या कर पेड़ पर शव को टांग देने की आशंका जता रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवक की मौत को लेकर इलाके में लोग अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहे हैं।

बिहार में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। पेड़ से लटकी डेड बॉडी मिलने के बाद इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं। मामला मुंगेर जिले का है। मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तिकारामपुर दियारा में एक पेड़ से टंगा युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के खबर निवासी राजकुमार महतो के रूप में हुई है। राजकुमार ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या हुई है? अब इस बात से पर्दा नहीं उठ सका है।
इधर राजकुमार के परिजनों ने इस मामले में संगीन इल्जाम लगाए हैंं। मृतक के परिजन हत्या कर पेड़ पर शव को टांग देने की आशंका जता रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवक की मौत को लेकर इलाके में लोग अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में सभी एंगलों पर जांच कर रही है।