Tragic Heart Attack at Daughter s Wedding in Bodhgaya बेटी की डोली उठने के थोड़ी देर बाद ही पिता की हुई मृत्यु , Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTragic Heart Attack at Daughter s Wedding in Bodhgaya

बेटी की डोली उठने के थोड़ी देर बाद ही पिता की हुई मृत्यु

बोधगया के जैतिया गांव की घटना बेटी की डोली उठने के थोड़ी देर बाद ही

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 12 May 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
बेटी की डोली उठने के थोड़ी देर बाद ही पिता की हुई मृत्यु

बोधगया प्रखंड के जैतिया गांव में सोमवार को एक खुशी का माहौल पलभर में गम में बदल गया। बेटी की विदाई होने के कुछ देर बाद पिता की हृदयाघात से मृत्यु हो गई। यह हृदयविदारक घटना बोधगया के जैतिया गांव के सिद्धनाथ सिंह के घर घटी, बेटी की डोली उठने के थोड़ी देर बाद ही पिता की अर्थी उठी। पुत्री नेहा कुमारी की शादी नालंदा जिले के देवधा गांव के गौरव कुमार के साथ हुई है। रविवार को विवाह समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। सिद्धनाथ सिंह बेटी की विदाई का भावनात्मक क्षण वह सहन नहीं कर सके। विदाई के कुछ देर बाद उन्हें अचानक हृदयाघात हुआ।

परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद खबर के बाद पूरे घर में मातम छा गया। जहां कुछ पल पहले ढोल-नगाड़ों की गूंज थी, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ था। ग्रामीणों और रिश्तेदारों में मातम है। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया। उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी की विदाई से पहले दुनिया को अलविदा कह गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।