बेटी की डोली उठने के थोड़ी देर बाद ही पिता की हुई मृत्यु
बोधगया के जैतिया गांव की घटना बेटी की डोली उठने के थोड़ी देर बाद ही

बोधगया प्रखंड के जैतिया गांव में सोमवार को एक खुशी का माहौल पलभर में गम में बदल गया। बेटी की विदाई होने के कुछ देर बाद पिता की हृदयाघात से मृत्यु हो गई। यह हृदयविदारक घटना बोधगया के जैतिया गांव के सिद्धनाथ सिंह के घर घटी, बेटी की डोली उठने के थोड़ी देर बाद ही पिता की अर्थी उठी। पुत्री नेहा कुमारी की शादी नालंदा जिले के देवधा गांव के गौरव कुमार के साथ हुई है। रविवार को विवाह समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। सिद्धनाथ सिंह बेटी की विदाई का भावनात्मक क्षण वह सहन नहीं कर सके। विदाई के कुछ देर बाद उन्हें अचानक हृदयाघात हुआ।
परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद खबर के बाद पूरे घर में मातम छा गया। जहां कुछ पल पहले ढोल-नगाड़ों की गूंज थी, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ था। ग्रामीणों और रिश्तेदारों में मातम है। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया। उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी की विदाई से पहले दुनिया को अलविदा कह गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।