Truck Accident in Nawada One Dead Three Injured in Family Tragedy ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, तीन जख्मी, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTruck Accident in Nawada One Dead Three Injured in Family Tragedy

ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, तीन जख्मी

नवादा/अकबरपुर, हिप्र/निसंनवादा में एनएच-20 पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 12 May 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, तीन जख्मी

नवादा/अकबरपुर, हिप्र/निसं नवादा में एनएच-20 पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी एक ही परिवार के बताये जाते हैं। घटना शनिवार की शाम नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के समीप की बतायी जाती है। मृतक सीदन मिस्त्री नरहट थाना क्षेत्र के भीखनपुरा गांव के स्व. जगदीश मिस्त्री का बेटा बताया जाता है। वहीं घायलों में सीदन का बड़ा बेटा सूरज मिस्त्री, समधि बिनोद शर्मा व उसका दामाद शामिल हैं। घटना के समय दो लोग बाइक पर सवार थे।

जबकि दो अन्य पैदल वहीं पर रूक कर सड़क किनारे बातचीत कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक ने सभी लोगों को रौंद दिया। सभी घायलों को वहां से सदर अस्पताल नवादा लाया गया। जहां से सीदन मिस्त्री को रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के क्रम में देर रात उसकी मौत हो गयी। एक दिन पूर्व हुई थी बेटे की शादी बताया जाता है कि सीदन के छोटे बेटे की शादी एक दिन पूर्व हुई थी। घटना के समय वे लोग गांव से नवादा मार्केटिंग करने आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनके दो रिश्तेदार मिल गये। सभी लोग सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सभी लोगों को रौंद दिया। चालक ट्रक को लेकर भाग निकला। इस बीच लोगों ने डायल 112 को फोन किया। इसके बाद सभी लोगों को सदर अस्पताल लाया गया। इस मामले में नगर थाने के सब इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार द्वारा मृतक के शव का अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार किया गया और शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। बाद में औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। खुशियों की जगह छाया मातम जिस घर में कल तक खुशियां थी, शहनाइयां बज रही थीं, वहां आज मातम छाया हुआ था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग परिजनों को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे। परंतु लोगों की चीखें रूकने का नाम नहीं ले रही थी। गांव के लोग भी बेहद गमगीन थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।