Shahabad Independence Fighter Festival Celebrates Freedom Fighters and Honors Contributions स्वतंत्रता सेनानी स्मारिका नामक पुस्तक का हुआ विमोचन, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsShahabad Independence Fighter Festival Celebrates Freedom Fighters and Honors Contributions

स्वतंत्रता सेनानी स्मारिका नामक पुस्तक का हुआ विमोचन

नोखा में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी जगनारायण प्रसाद की पुण्यतिथि पर शाहाबाद स्वतंत्रता सेनानी महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित किया गया और स्वतंत्रता सेनानी स्मारिका का विमोचन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 12 May 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
स्वतंत्रता सेनानी स्मारिका नामक पुस्तक का हुआ विमोचन

नोखा, एक संवाददाता। देश को आजाद कराने में अहम योगदान देने वाले क्रांतिकारी वीरों की याद में सोमवार की दोपहर नोखा बस स्टैंड स्थित निजी स्कूल सभा हॉल में स्वतंत्रता सेनानी स्व. जगनारायण प्रसाद कह पुण्यतिथि पर शाहाबाद स्वतंत्रता सेनानी महोत्सव का आयोजन किया गया। अध्यक्षता डा. पारस नाथ ने की। कार्यक्रम के शुरुआती में आगत अतिथियों को संगठन से जुड़े लोगों ने अंग वस्त्र व पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी स्मारिका नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने देश की तीनों सेनाओं को बधाई देते हुए कहा कि आतंकवादियों को खात्मा के लिए चलाए गए अभियान में उनके ठिकानों को ध्वस्त कर सैकड़ों आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया।

सदर विधायक राजेश गुप्ता ने कहा कि दुनिया से आतंकवाद जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हमारे सैनिक दिन-रात लगे रहते हैं। अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी के राष्ट्रीय संरक्षक नंदलाल गुप्ता, महामंत्री संजय गुप्ता, डा.अशोक कुमार सिंह,बिक्रमादित्य राय,डा. दिनेश्वर प्रसाद, रामजी प्रसाद, रामनाथ गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, कृष्णा कुमार, ललन प्रसाद आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।