एक सप्ताह में 38 साइबर ठगी के आरोप धरे गए
फरीदाबाद में पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर 38 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है और 13 मामलों को सुलझाया है। पुलिस ने आरोपियों से 42 लाख रुपये से अधिक की राशि बरामद की है। 142 शिकायतों का भी निपटारा किया गया...

फरीदाबाद। शहर के तीनों साइबर थानों की टीम ने एक सप्ताह के अंदर 38 साइबर ठगों को गिरफ्तार 13 मुकदमों को सुलझाया है।वहीं 142 शिकायतों का भी निपटारा गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 42 लाख रुपये से ज्यादा की रकम बरामद की है। पुलिस के मुताबिक, साइबर थानों की टीमों ने तीन मई से नौ मई के बीच साइबर थानों की टीमों ने 13 मुकदमों को सुलझाया है। पुलिस ने इन मामलों में 38 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। साइबर अपराध थाना सेंट्रल ने छह, एनआईटी साइबर अपराध थाना ने दो, साइबर अपराध थाना बल्लभगढ़ ने पांच मामलों को सुलझाया है।
इस दौरान साइबर अपराध थाना की टीमों ने 42 लाख पांच हजार 585 रुपये की बरामदगी कर ली। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 142 शिकायतों का निस्तारण कर 28 हजार 908 रुपये भी रिफंड करवाए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कुणाल राजपूत, राधेश्याम महाना, अब्दुल वहीद, विकास, विकास कुमार, साहिल, मनीष बेरवा, संजय परीदवाल, अंकुश, ऋषि, गुलाब राम, विकास बिश्नोई, विकास, रमेश, सुखदेव, दिनेश लेघा, राय चंद्र, मेदापरा वरुण रमेश भाई, उदित फलदू, शाहरुख, इरफान, चंद्रभान सैनी, विजय, राजू प्रजापति, कलपेश रंजीत भाई राठौर, दिनेश सिंह, पाल सुमन ऋषिकेश, परमार हर्षदीप, प्रकाश हसमुख भाई वघेला, साहिल कुमार, शिरीष, आकाश घोसले, तौफीक अलफाज, राजेश, विनोद, अभिषेक और दीपक कुमार शामिल हैं। साइबर ठगी होने पर 1930 पर दर्ज करवाएं शिकायत: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाएं और वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा एक लिखित शिकायत संबंधित साइबर अपराध थाना में दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।