मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली से इंग्लैंड में खेलने की अपील की, कहा- हाई नोट पर खत्म करें टेस्ट करियर
मोहम्मद कैफ का मानना है कि भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड में खेलना चाहिए। उन्हें टी20 इंटरनेशनल की तरह टेस्ट करियर भी हाई नोट पर खत्म करना चाहिए।

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बनाया है। उन्होंने बीसीसीआई के इस बारे में बता भी दिया है। हालांकि कोहली के संन्यास की रिपोर्ट पर फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक हैरान हैं और पूर्व कप्तान से अपने इस निर्णय पर पुर्नविचार करने की अपील की है। भारत के पूर्व क्रिकेटरमोहम्मद कैफ ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से कहा है कि कोहली को टी20 इंटरनेशनल की तरह अपना टेस्ट करियर भी हाई नोट पर छोड़ना चाहिए।
मोहम्मद कैफ ने रविवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ''विराट कोहली, हिन्दुस्तान का बब्बर शेर, अब आराम के मूड में है। रिटायरमेंट की तरफ उनका मन जा रहा है। मुझे लगता है कि वो इंग्लैंड जाए, वहां पर अपनी बात रखें, हाई नोट पर खत्म करें, जो काम टी20 विश्व कप में किया था, अपना करियर ऊंचाई पर खत्म करें।''
अभी तक कोहली ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है और माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड में आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने के लिए कहा जाएगा क्योंकि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनके अनुभव की जरूरत होगी, विशेषकर तब जब रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि बीसीसीआई ने कोहली के टेस्ट करियर के संबंध में उनसे हुई बातचीत पर चुप्पी साधी हुई है।