IND vs ENG Mohammad Kaif urges Virat Kohli to play England series amid retirement buzz मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली से इंग्लैंड में खेलने की अपील की, कहा- हाई नोट पर खत्म करें टेस्ट करियर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Mohammad Kaif urges Virat Kohli to play England series amid retirement buzz

मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली से इंग्लैंड में खेलने की अपील की, कहा- हाई नोट पर खत्म करें टेस्ट करियर

मोहम्मद कैफ का मानना है कि भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड में खेलना चाहिए। उन्हें टी20 इंटरनेशनल की तरह टेस्ट करियर भी हाई नोट पर खत्म करना चाहिए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली से इंग्लैंड में खेलने की अपील की, कहा- हाई नोट पर खत्म करें टेस्ट करियर

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बनाया है। उन्होंने बीसीसीआई के इस बारे में बता भी दिया है। हालांकि कोहली के संन्यास की रिपोर्ट पर फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक हैरान हैं और पूर्व कप्तान से अपने इस निर्णय पर पुर्नविचार करने की अपील की है। भारत के पूर्व क्रिकेटरमोहम्मद कैफ ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से कहा है कि कोहली को टी20 इंटरनेशनल की तरह अपना टेस्ट करियर भी हाई नोट पर छोड़ना चाहिए।

मोहम्मद कैफ ने रविवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ''विराट कोहली, हिन्दुस्तान का बब्बर शेर, अब आराम के मूड में है। रिटायरमेंट की तरफ उनका मन जा रहा है। मुझे लगता है कि वो इंग्लैंड जाए, वहां पर अपनी बात रखें, हाई नोट पर खत्म करें, जो काम टी20 विश्व कप में किया था, अपना करियर ऊंचाई पर खत्म करें।''

ये भी पढ़ें:PSL के विदेशी खिलाड़ियों को पाकिस्तान ने किया गुमराह, ड्रोन हमले की बात छिपाई

अभी तक कोहली ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है और माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड में आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने के लिए कहा जाएगा क्योंकि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनके अनुभव की जरूरत होगी, विशेषकर तब जब रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि बीसीसीआई ने कोहली के टेस्ट करियर के संबंध में उनसे हुई बातचीत पर चुप्पी साधी हुई है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |