टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री बोले- वह एक अलग क्लास के क्रिकेटर थे
टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने कहा है कि वह एक अलग क्लास के क्रिकेटर थे। वे आधुनिक युग के सबसे महान खिलाड़ी थे। विराट ने 10 हजार रन से पहले ही टेस्ट को अलविदा कह दिया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की। रवि शास्त्री ने विराट को पिछले दशक का सबसे प्रभावशाली क्रिकेटर बताया। शास्त्री ने कोहली को आधुनिक युग का महान खिलाड़ी भी बताया। रवि शास्त्री और विराट कोहली की कोच और कप्तानी वाली जोड़ी बड़ी फेमस थी और दोनों ने भारत के लिए सैकड़ों मैच जीते। हालांकि, कोई आईसीसी ट्रॉफी दोनों नहीं जीत पाए।
विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद रवि शास्त्री ने क्रिकबज को बताया, "वह क्रिकेटरों की एक अलग श्रेणी से थे - वह पिछले दशक के सबसे प्रभावशाली क्रिकेटर रहे हैं।" रवि शास्त्री को कोहली का मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक और गुरु माना जाता था। शास्त्री ने आगे बताया, "विराट के साथ कई अविस्मरणीय यादें हैं, जिनमें से कुछ मेरे लिए बेहद निजी हैं। उन्होंने एक ऐसा क्रिकेट खेला जो किसी अन्य भारतीय और कप्तान के साथ नहीं खेला जा सकता। जैसा कि मैंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, वह वास्तव में एक आधुनिक दिग्गज हैं।"
रवि शास्त्री और विराट कोहली की साझेदारी भारतीय क्रिकेट में सबसे बेहतरीन कोच-कप्तान समीकरणों में से एक थी, जब 2014 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के बीच में कोहली ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी। तब से लेकर 2021 में शास्त्री के टीम छोड़ने से पहले यह सबसे सफल प्रोफेशनल साझेदारी में से एक थी। उन्होंने कहा, “वह महान क्रिकेटरों की सभी श्रेणियों में से एक हैं। बस यही कहना है।”
2014 से 2016 तक और बाद में 2017 से 2021 तक इस जोड़ी ने साथ में काम किया। इस दौरान भारतीय टीम 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची। ऑस्ट्रेलिया में दो बार लगातार BGT सीरीज जीती। हालांकि, 2020-21 की सीरीज में विराट जल्दी घर लौट आए थे। इस बीच भारत लगातार तीन सालों तक टेस्ट में नंबर 1 भी रहा। दक्षिण अफ्रीका में भारत ने 5-1 से वनडे सीरीज भी जीती थी। भारत पहली बार साउथ अफ्रीका में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीता था।