bcci announces ipl 2025 Revised Schedule will resume on May 17 final on june 3 RCB vs KKR ipl venue 17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल 2025, जून में होगा फाइनल; प्लेऑफ के वेन्यू का नहीं हुआ ऐलान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़bcci announces ipl 2025 Revised Schedule will resume on May 17 final on june 3 RCB vs KKR ipl venue

17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल 2025, जून में होगा फाइनल; प्लेऑफ के वेन्यू का नहीं हुआ ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 17 मई को फिर से शुरू होगा और संशोधित कार्यक्रम के अनुसार फाइनल तीन जून को होगा। सीजन के शेष मैच छह स्थानों पर खेले जाएंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल 2025, जून में होगा फाइनल; प्लेऑफ के वेन्यू का नहीं हुआ ऐलान

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सत्र 17 मई से छह स्थानों पर फिर से शुरू करने का फैसला किया, जिसमें संशोधित कार्यक्रम के अनुसार फाइनल तीन जून को होगा। आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने के बाद आईपीएल को रोक दिया गया था जब पाकिस्तान ने चंडीगढ़ के पास भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिससे स्टेडियम में ब्लैकआउट हो गया था।

बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘बीसीसीआई को आईपीएल 2025 फिर से शुरू करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। सरकार और सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद बोर्ड ने बचे सत्र के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। ’’

लीग के फिर से शुरू होने पर पहला मैच 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार लीग मैचों के लिए छह स्थान बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई होंगे।

ये भी पढ़ें:कोहली-रोहित के जाने पर अब तेंदुलकर का सौ शतकों का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल?

प्लेऑफ मैचों के लिए स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। छह स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे और संशोधित कार्यक्रम में दो ‘डबल-हेडर’ शामिल हैं जो दो रविवार को खेले जाएंगे।

आईपीएल 2025 के शेष मैचों का कार्यक्रम

17-मई (शनिवार) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु)

18-मई (रविवार) – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (दोपहर 3:30 बजे, जयपुर)

18-मई (रविवार) – दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स (शाम 7:30 बजे, दिल्ली)

19-मई (सोमवार) – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे, लखनऊ)

20-मई (मंगलवार) – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे, दिल्ली)

21-मई (बुधवार) – मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स ( 7:30 बजे, मुंबई)

22-मई(गुरुवार) – गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (7:30 बजे, अहमदाबाद)

23-मई (शुक्रवार) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (7:30 बजे, बेंगलुरु)

24-मई (शनिवार) – पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (7:30 बजे,जयपुर)

25-मई (रविवार) – गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (3:30 बजे, अहमदाबाद)

25-मई(रविवार) – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (7:30 बजे, दिल्ली)

26-मई-(सोमवार) – पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (7:30 बजे, जयपुर)

27-मई (मंगलवार) – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (7:30 बजे, लखनऊ)

29-मई (गुरुवार) – क्वालीफायर 1 (7:30 बजे)

30-मई (शुक्रवार) – एलिमिनेटर (7:30 बजे)

01-जून (रविवार) – क्वालीफायर 2 (7:30 बजे)

03-जून-(मंगलवार)- फाइनल (7:30 बजे)

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |