Bad Luck for RCB as IPL 2025 going to resume Star Bowler Josh Hazlewood feared to rule out आरसीबी की किस्मत ही खराब! आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने से पहले आ गई बुरी खबर, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Bad Luck for RCB as IPL 2025 going to resume Star Bowler Josh Hazlewood feared to rule out

आरसीबी की किस्मत ही खराब! आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने से पहले आ गई बुरी खबर

ऐसा लगता है कि आरसीबी की किस्मत ही खराब है। पहले तो आईपीएल ऐसे मोड़ पर स्थगित हुआ, जब उनकी टीम फॉर्म में थी और प्वॉइंट्स टेबल पर भी टॉप पर थी। अब जबकि फिर से आईपीएल शुरू होने वाला है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फिर से एक बुरी खबर आ रही है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
आरसीबी की किस्मत ही खराब! आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने से पहले आ गई बुरी खबर

ऐसा लगता है कि आरसीबी की किस्मत ही खराब है। पहले तो आईपीएल ऐसे मोड़ पर स्थगित हुआ, जब उनकी टीम फॉर्म में थी और प्वॉइंट्स टेबल पर भी टॉप पर थी। अब जबकि फिर से आईपीएल शुरू होने वाला है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फिर से एक बुरी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके प्रमुख गेंदबाज जोश हेजलवुड बचे हुए आईपीएल मैचों उपलब्ध नहीं रहेंगे। हेजलवुड की अनुपलब्धता की वजह उनकी चोट बताई जा रही है। बता दें कि हेजलवुड इस सीजन आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई नए सिरे से आईपीएल शुरू करने की योजना में जुटा है। इसके लिए मीटिंग्स का दौर जारी है। हालांकि बड़ी संख्या में दक्षिण अफ्रीकी और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के इसमें शामिल होने पर सवाल है। इसकी वजह है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है, जो 11 जून को लॉर्ड्स में शुरू होगा।

पहले से चोटिल थे हेजलवुड
वैसे जोश हेजलवुड पहले ही चोटिल थे। इसके चलते वह तीन मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेंगलुरु में खेले मैच में भी नहीं उतरे थे। वहीं, नौ मई को होने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में भी उनकी उपस्थिति को लेकर संदेह था। बताया तो यह भी जा रहा है कि अगर आईपीएल अपने कार्यक्रम के मुताबिक भी चला होता, उस स्थिति में भी जोश हेजलवुड के लिए बचे हुए मैचों में खेलना संदिग्ध था। हेजलवुड ने आईपीएल सीजन के दौरान भी कहा था कि पहले की चोट के बाद रिहैब प्रोग्राम से गुजरते हुए वह आईपीएल 2025 खेलने पहुंचे थे।

इंग्लैंड कैंप में लेकर जाएगा ऑस्ट्रेलिया
जोश हेजलवुड काफ इंजरी और साइड स्ट्रेन के चलते दिसंबर-जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं खेले थे। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट, और फरवरी-मार्च में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह मौजूद नहीं थे। हालांकि ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक चोट के बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड को लंदन में डब्लूटीसी फाइनल से पहले होने वाले कंडीशनिंग कैंप में लेकर जाएगा। यह कैंप जून के पहले हफ्ते में लगने वाला है। हेजलवुड के अलावा, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड को भी आईपीएल में वापसी पर फैसला करना है। यह सभी डब्लूटीसी के लिए ऑस्ट्रेलिया की नेशनल ड्यूटी पर होंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी लौटे घर
इसमें भी कमिंस और हेड की टीम एसआरएच के केवल तीन ही मैच बाकी हैं और यह टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। बता दें कि मिचेल स्टार्क पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में खेले गए उस मैच का हिस्सा थे, जिसे बीच में रोका गया था। स्टार्क बाद में धर्मशाला से सड़क और ट्रेन से नई दिल्ली पहुंचे थे। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की बात करें तो मिचेल सैंटनर और बेवोन जैकब्स को छोड़कर करीब सभी अपने देश लौट चुके हैं। सैंटनर और जैकब्स भी खास रिक्वेस्ट पर रुके हैं। यह दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।

ये भी पढ़ें:आईपीएल 2025 पर बड़ी अपडेट, कहां खेले जाएंगे क्वालीफायर और फाइनल मुकाबले?
ये भी पढ़ें:आईपीएल स्थगित होने से BCCI को तगड़ा झटका, प्रति मैच इतने करोड़ का फटका

बीसीसीआई को सरकार के दिशा-निर्देशों का इंतजार
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आईपीएल फिर से शुरू करने की तैयारी है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस बारे में बताया कि अगले कुछ दिनों में हम फ्रेंचाइजियों, ब्रॉडकास्टर्स, स्पांसर्स और स्टेट एसोसिएशंस से बातचीत करेंगे। इस दौरान बचे हुए मैचों के कार्यक्रम के निर्धारण पर चर्चा होगी। हालांकि बीसीसीआई सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी फैसला लेने से पहले सरकार की अनुमति ली जाएगी। सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही बचे हुए आईपीएल मैचों का आयोजन किया जाएगा। आईपीएल 2025 में कुल 13 मैच होने हैं। इसमें वह मैच भी शामिल है, जो धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था। यह मैच नए सिरे से खेले जाने की खबरें आ रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।