Grand Jyoti Kalash Rath Yatra Celebrates 100 Years of Akhand Jyoti and Birth Centenary of Devi Sharma ज्योति कलश रथ यात्रा पहुंचा घोसी बाजार, हुआ भव्य स्वागत, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsGrand Jyoti Kalash Rath Yatra Celebrates 100 Years of Akhand Jyoti and Birth Centenary of Devi Sharma

ज्योति कलश रथ यात्रा पहुंचा घोसी बाजार, हुआ भव्य स्वागत

घोसी, निज़ संवाददाता।ज्योति कलश रथयात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति, साधना और सेवा का प्रकाश फैलाना है, जो मानवता को जगाने और हृदयों को संवेदनशील बनाने का प्रयास है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 11 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
ज्योति कलश रथ यात्रा पहुंचा घोसी बाजार, हुआ भव्य स्वागत

घोसी, निज़ संवाददाता। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में ज्योति कलश रथयात्रा रविवार को घोसी बाजार पहुंचा। जहां रथ के आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के द्वारा जलाई गई अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूरे होने एवं वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष पूरे होने पर होने बाले भव्य आयोजन का निमंत्रण देने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। ज्योति कलश रथयात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति, साधना और सेवा का प्रकाश फैलाना है, जो मानवता को जगाने और हृदयों को संवेदनशील बनाने का प्रयास है। ज्योति कलश रथयात्रा घोसी प्रखंड क्षेत्र के कोर्रा, सोनवा, बाजिदपुर, बड़की बभनपुरा, लखाबर, साहोबिगहा, मीराबिगहा, घोसी बाजार, गोड़सर, डहरपुर, शाहपुर समेत कई गांवों में पहुंचने पर श्रद्धालु ग्रामीण जनता ने दिव्य ज्योति कलश की पूजा अर्चना कर स्वागत किया।

इस अवसर पर शांतिकुंज प्रतिनिधि सुजीत कुमार, बचन देव कुमार, हरि जी, गिरिजा सिंह, प्रवीण शर्मा, श्यामनारायण कुमार, सुमंत शर्मा, शंकर कुमार, संजय कुमार, संतोष शर्मा, सुनील पाल, मुन्ना कुमार, रामानंद शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में गायत्री परिवार के दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।