ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाई घायल
गुरुग्राम में सोहना के गांव रायपुर के निकट ट्रक की टक्कर से दो चचेरे भाई घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। आमिर खान और साबिर इंदिरा गांधी नेत्र अस्पताल जा रहे थे जब यह हादसा हुआ। घायलों को अलवर के निजी...

गुरुग्राम। सोहना के गांव रायपुर स्थित इंदिरा गांधी नेत्र अस्पताल के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाई घायल हो गए। एक की हालत खतरे में बताई जा रही है। घायलों को अलवर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। राजस्थान के डीग के गांव फतेहपुर निवासी आमिर खान ने थाना सोहना में शिकायत दी कि वह मजदूरी का काम करता है। नौ मई को अपने ताऊ के लड़के साबिर के साथ आंखों की जांच करवाने के लिए इंदिरा गांधी अस्पताल जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे इस अस्पताल के समीप एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद आमिर खान एक तरफ गिर गया, जबकि साबिर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया। इसके बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। लोगों ने दोनों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से परिजन उन्हें अलवर के एक निजी अस्पताल में ले गए। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साबिर की हालत अभी चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।