PM Modi first visit to Bihar after Operation Sindoor election rally in Rohtas at the end of May ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा, मई के अंत में रोहतास में चुनावी रैली, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPM Modi first visit to Bihar after Operation Sindoor election rally in Rohtas at the end of May

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा, मई के अंत में रोहतास में चुनावी रैली

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मई के आखिरी हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी किस दिन आएंगे, इसकी तिथि अभी फाइनल नहीं हुई है। हालांकि जल्द तिथि घोषित होने की उम्मीद है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 11 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला बिहार दौरा, मई के अंत में रोहतास में चुनावी रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई के अंतिम सप्ताह में बिहार आएंगे। रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने रविवार को यह जानकारी दी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री का बिक्रमगंज में कार्यक्रम तय हो गया है, पर वह किस दिन आएंगे, इसकी तिथि अभी फाइनल नहीं हुई है। तीन-चार दिनों के अंदर तिथि घोषित होने की उम्मीद है।

इस कार्यक्रम में रोहतास के अलावा औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर आदि आस-पास के जिलों से लाखों लोग शामिल होंगे। मालूम हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी जिले में आए थे और सभा को संबोधित किया था। आपको बता दें ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का ये पहला बिहार दौरा हो गया।

इससे पहले मधुबनी में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती से आतंकियों को कल्पना से परे सबक सिखाने की घोषणा की थी। ये ऐलान पहलगाम आतंकी हमले के दूसरे दिन किया गया था। जिसके बाद 7 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।

ये भी पढ़ें:15 मई को फिर बिहार आ रहे राहुल गांधी! 5 महीने में चौथा दौरा