एक दिन पहले बंद की गई शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन फिर हुई शुरू
गुरुग्राम में शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन, जो भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण एक दिन के लिए बंद थी, रविवार को फिर से शुरू हो गई है। यह ट्रेन गुड़गांव से जैसलमेर और जयपुर जाने वाले यात्रियों को राहत...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर एक दिन पहले बंद गई शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को शुरू हो गई है। ट्रेन चलने से गुड़गांव से जैसलमैर, जयपुर की तरफ से जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है। बता दें कि रेलवे ने शनिवार को जैसलमैर से जम्मू के चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन को बंद कर दिया था। रविवार को भी ट्रेन का संचालन बंद रहना था, लेकिन हालात सामान्य होने के कारण रविवार को ट्रेन का संचालन दोबारा से शुरू कर दिया है। ट्रेन के संचालन से लंबी दूरी के यात्रियों को काफी राहत मिली है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को राजस्थान जैसलमेर और जम्मू जाने वाले ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब हालात सामान्य होने के साथ ही सभी ट्रेनों को बहाल कर दिया है। स्टेशन अधीक्षक भूरे लाल मीणा ने बताया कि गुड़गांव होकर चलने वाले शालीमार को बंद किया गया था, लेकिन उसे रविवार को शुरू कर दिया है। अन्य कोई भी रेल सेवा कोई भी प्रभावित नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।