ठेके के पास नशे में गिरा युवक, मौत
Banda News - बांदा। संवाददाता शराब ठेके के पास नशे की हालत में सिर के बल गिर

बांदा। संवाददाता शराब ठेके के पास नशे की हालत में सिर के बल गिर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र में बाईपास काले बाबा निवासी 40 वर्षीय माता प्रसाद निर्माण निगम चिल्ला में कम्प्यूटर ऑपरेटर था। शनिवार को छुट्टी होने के कारण वह शाम को इंद्रानगर स्थित ठेका पर शराब पी रहा था। अधिक नशा होने के कारण वहां से आगे बढ़ा और सिर के बल गिर पड़ा। साथी उसे उठाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के ममेरे ससुर राजेश ने बताया कि वह नशे का आदी था।
नशा अधिक होने पर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।