पुलिस को दें संदिग्ध व्यक्ति की सूचना
थानाध्यक्ष ने शांति समिति की बैठक में लोगों से की अपील व व व व वव वव व व व वव व व व व व व व व व व व वव व व वव व व व व

नवीनगर थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता देश के मौजूदा हालात एवं आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे। थानाध्यक्ष ने कहा कि देश में मौजूदा हालात को देखते हुए महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। कहा कि यदि आपको अपने गांव एवं आस-पास के इलाके में कोई भी बाहरी व्यक्ति जिसकी वेशभूषा अलग तरीके की हो तथा वह दूसरी भाषा बोलता हो और आप उससे परिचित नहीं हैं तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दें ताकि पुलिस उक्त व्यक्ति की पहचान कर सके।
थानाध्यक्ष ने अपील की कि सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट तथा कोई भी भड़काउ पोस्ट के बारे में भी जानकारी मिलती हैं तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें। ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। गलत मैसेज या पोस्ट से लोगों को भ्रम में ना डालें और किसी भी प्रकार का विवाद न करें। पुलिस असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करेगी। मौके पर सूर्यवंश सिंह, संतन सिंह, सत्येंद्र सिंह, श्याम बिहारी सिंह, उदय प्रताप सिंह, राकेश सिंह, वार्ड पार्षद अजय प्रसाद, शंकर प्रसाद, रविंद्र सिंह, गुलाम मोहम्मद उर्फ मुन्ना, सुरेंद्र मिश्र, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ओविंद राम, रामजीत शर्मा उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।