Electricity Department Raids Uncover 4 Cases of Power Theft in Villages बिजली चोरी के चार मामले पकड़े गए, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsElectricity Department Raids Uncover 4 Cases of Power Theft in Villages

बिजली चोरी के चार मामले पकड़े गए

जेई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज द सूत्र। बिजली विभाग के छापेमारी अभियान के दौरान नौडीहां और मुसेपुर खैरा गांव में बिजली चोरी के चार मामले

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 11 May 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
बिजली चोरी के चार मामले पकड़े गए

बिजली विभाग के छापेमारी अभियान के दौरान नौडीहां और मुसेपुर खैरा गांव में बिजली चोरी के चार मामले उजागर किए गए हैं। यह कार्रवाई सहायक विद्युत अभियंता अखिलेश्वर कुमार, राजीव झा एवं कनीय अभियंता मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। चारों मामलों में कनीय विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह की ओर से दाउदनगर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नौडीहां गांव में एक उपभोक्ता का कनेक्शन 46539 बकाया रहने के कारण पूर्व में ही काट दिया गया था, बावजूद इसके बिजली का उपयोग किया जा रहा था। विभाग को 7377 की क्षति हुई और उपभोक्ता पर कुल 53916 का जुर्माना लगाया गया है।

मूसेपुर खैरा गांव में बिजली चोरी के तीन अलग-अलग मामले सामने आए। एक घरेलू परिसर में 22741 की बकाया राशि होने के बावजूद अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था जिससे 1211 की क्षति हुई। कुल 23952 का जुर्माना लगाया गया है। दूसरे मामले में 28384 की बकाया राशि पर कनेक्शन काटने के बाद भी बिजली चोरी की गई जिससे 1211 की क्षति हुई। कुल 29595 का जुर्माना लगाया गया। तीसरे परिसर में 21006 की बकाया राशि थी, जहां फरवरी 2025 में कनेक्शन काटा गया था। अवैध उपयोग से 1211 की क्षति हुई। कुल 22217 का जुर्माना वसूला गया है। बिजली विभाग ने कहा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।