Enhanced Security Measures in India-Pakistan Border Areas Post Ceasefire शहर के 46 बंकर अभी नहीं हटाए जाएंगे, बनी रहेगी चौकसी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsEnhanced Security Measures in India-Pakistan Border Areas Post Ceasefire

शहर के 46 बंकर अभी नहीं हटाए जाएंगे, बनी रहेगी चौकसी

Lucknow News - भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर के बाद सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ाई गई है। 46 बंकर बनाए गए हैं जहाँ पुलिस कर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। ड्रोन से संवेदनशील स्थलों की निगरानी की जा रही है। जनता से अपील की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 11 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
शहर के 46 बंकर अभी नहीं हटाए जाएंगे, बनी रहेगी चौकसी

भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर के बाद भी अभी शहर में चौकसी बनी रहेगी। शहर में सुरक्षा के दृष्टिगत 46 बंकर अभी बने रहेंगे। इन बंकरों में पुलिस कर्मी बुलेटप्रूफ जैकेट, अत्याधुनिक आटोमेटिक गन से लैस पुलिस कर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में पहले की तरह ही रहेगी। पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि ड्रोन से संवेदनशील स्थलों की निगरानी भी की जा रही है। यह बंकर चारबाग, हजरतगंज, गोमतीनगर, आलमबाग, कैसरबाग, अमीनाबाद, चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास, वीवीआईपी इलाके और पांच कालीदास मार्ग समेत 46 स्थलों पर बनाए गए थे।

पुलिस कर्मी संवेदनशील इलाकों में प्रापर गश्त भी करते रहेंगे। बीते दिनों भारत-पाक संघर्ष के मद्देनजर जो व्यवस्थाएं की गई थी। वह अग्रिम आदेश तक वैसी ही बनी रहेंगी। उच्चाधिकारी अथवा शासन से आगे जो भी आदेश मिलेंगे उसके अनुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी। सुरक्षा में कड़े बंदोबस्त लगातार बने रहेंगे। उसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर संबंधित पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को दें सूचना : पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जनता से अपील की गई है कि वह किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। शांति व्यवस्था बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति के दिखने पर पुलिस कंट्रोल रूम अथवा संबंधित थाने को सूचना दें। जनता से पुलिस को सहयोग की आपेशा है। किसी ने आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर की अथवा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाऐगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।