महाआरती कर पढ़ा हनुमान चालीसा
Moradabad News - महाआरती कर पढ़ा हनुमान चालीसामहाआरती कर पढ़ा हनुमान चालीसा--- फोटोमहाआरती कर पढ़ा हनुमान चालीसा--- फोटोमहाआरती कर पढ़ा हनुमान चालीसा--- फोटोमहाआरती कर

राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने वैशाख पूर्णिमा(बुद्ध पूर्णिमा) पर भारत विजयी भव की कामना के साथ अटल घाट कटघर पर राम गंगा की भव्य आरती की और सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पढ़ा। इसका आरंभ भगवान बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने कहा यह भगवान बुद्ध का देश है। जिन्होंने हर मौके पर शांति का पाछ पढ़ाया। भगपान परशुराम, राम और कृष्ण का भी इसी धरती पर जन्म हुआ। जिन्होंने दुश्मन को हर नीति से परास्त किया। अब हमारी सेना भी आतंकवाद को मूंहतोड़ जवाब दिया है। पुजारी महेंद्र विनोद शर्मा, विनीद शर्मा, भारत सिसौदिया, श्याम शुक्ला,सतीश अग्रवाल, कामेश्वर मिश्रा, संतोष गुप्ता, गिरधर शर्मा, अनिल रस्तोगी, शिव शंकर बंसल, अंकित सक्सेना, शकुंतला शर्मा, वंदना शर्मा, सुमन रोहिल्ला, सुनीता शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।