इटावा में क्रिकेट टूर्नामेंट में बकेवर ने भरथना को हराया
Etawah-auraiya News - क्षेत्रीय गांव ईकरी में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में नशीदीपुरा ने प्री लीग जीत ली। बकेवर ने भरथना को हराकर सातवें मैच में जीत हासिल की। भरथना ने 116 रन बनाए, जबकि बकेवर ने 12 ओवर में 3 विकेट पर जीत...

क्षेत्रीय गांव ईकरी में जारी नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में प्री लीग नशीदीपुरा ने जीता। सातवां लीग मैच भरथना को हराकर बकेवर ने जीता।टूर्नामेंट के सातवें मैच में भरथना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रनों बनाए जवाब में उतरी बकेवर की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 12 ओवरों मे मैच अपने नाम कर लिया। अर्जित ने 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और एक विकेट हासिल किया उनके प्रदर्शन को देखते हुए आनंद कुमार उर्फ बब्बन बीएसएफ जवान ने मैन ऑफ द मैच घोषित किया। इससे पहले पहला मैच जैतपुर और नसीदीपुर के बीच खेला गया जिसमें जेतपुरा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया बैटिंग करने उतरी नसीदीपुर ने 67 रन बनाए जवाब में उतरी जैतपुरा की टीम सिर्फ 60 रन बना सकी।
मैन ऑफ द मैच हजारी को मिला। दूसरा मैच नील देवता और निवाड़ी कला के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर निवाड़ी कला ने पहले बैटिंग करके 79 रन बनाए जवाब में उतरी नील देवता की टीम 10 ओवरों में सात विकेट खोकर सिर्फ 68 रन ही बना सकी और 11 रनों से मैच हार गई। मैन ऑफ द मैच कन्हैया को मिला। नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन अभी गौतम और बजरंग स्पोर्ट क्लब के आयोजक सोम तिवारी ने सभी टीमों का आभार जताया, अंपायर अवनीश तिवारी, अंशु त्रिपाठी, सीटू बाबा, विजयवीर, प्रियांशु तिवारी, हरिओम त्रिपाठी आदि ने सहयोग प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।