बेमौसम बारिश ने कई किसानों की मुश्किलें बढ़ाई
फोटो- 11 मई एयूआर 5 तक गेहूं की दवनी नहीं करा सके हैं। शनिवार रात हुई बारिश ने खेतों में पड़ी गेहूं की फसल को और नुकसान पहुं

बदलते मौसम और बारिश ने जिले के उन किसानों की चिंता बढ़ा दी है जो किसी कारण से अब तक गेहूं की दवनी नहीं करा सके हैं। शनिवार रात हुई बारिश ने खेतों में पड़ी गेहूं की फसल को और नुकसान पहुंचाया है। कई किसानों की फसल अभी भी खेतों में ही है, जो बारिश में भींग गई है। ऐसे किस मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ किसानों ने समय रहते हार्वेस्टिंग कर ली थी, जिससे उनकी फसल सुरक्षित है और वे राहत की सांस ले रहे हैं। लेकिन कई ऐसे किसान हैं, जिन्होंने पशुओं के लिए चारे की जरूरत को देखते हुए मजदूर से गेहूं की कटाई का फैसला लिया था।
हार्वेस्टिंग मशीन से चारा बर्बाद होने के डर से उन्होंने हसुए से कटाई कराई। बारिश के कारण उनकी फसल की दवनी अभी तक नहीं हो सकी है। ऐसे किसानों में मध्यम और सीमांत दर्जे के किसान शामिल है। इन्होंने कहा कि उन्हें क्या पता था की मौसम का रूख इस कदर खराब रहेगा। वे सोच रहे थे कि धीरे-धीरे कटनी और दवनी कर लेंगे, पर प्रकृति उनका साथ नहीं निभा रही है। इधर मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। रविवार की सुबह सांख्यिकी विभाग के द्वारा 24 घंटे में जिले का औसत बारिश 5.7 एमएम रिकॉर्ड किया गया है। सभी प्रखंडों में बारिश हुई है। सबसे अधिक 19.6 एमएम बारिश नवीनगर प्रखंड में हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।