महिला पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा की सेमेस्टर परीक्षा आज से
मुजफ्फरपुर में डिप्लोमा सेमेस्टर 2, 4 और 6 की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। परीक्षा केन्द्र के रूप में चार संस्थान बनाए गए हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए पूरी तैयारी की गई है, जिसमें CCTV और...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सेमेस्टर 2, 4 और 6 की परीक्षा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक बेला केन्द्र पर मंगलवार से शुरू होगी। प्राचार्य डॉ. वरुण कुमार राय ने बताया कि संस्थान में केएनएस राजकीय पॉलिटेक्निक, समस्तीपुर, एक्जौल्ट पॉलिटेक्निक, वैशाली, सीआरके हाजीपुर और बुद्धा पॉलिटेक्निक, लालगंज जैसे चार संस्थानों का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। विभागीय निर्देशानुसार कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। संस्थान के प्रत्येक परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी लगाये गये हैं। संस्थान के तीन वरीय शिक्षकों का एक औचक निरीक्षण दल बनाया गया है, जो वीक्षकों के अतिरिक्त किसी भी कमरे में औचक रूप से पहुंचकर परीक्षार्थियों पर नजर रखेंगे।
यह सेमेस्टर परीक्षा 23 मई तक होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 से 12:30 एवं द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। प्रत्येक पाली में परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व तक छात्र-छात्राओं को केन्द्र पर प्रवेश दिया जायेगा। कदाचार रहित परीक्षा संचालन हेतु पर्यवेक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी आदि प्रतिनियुक्त किये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।