Corruption in PM Housing Scheme Survey Workers Extort Money from Families आवास सर्वेक्षण कार्य में कर्मी व दलाल वसूल रहे दो हजार, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsCorruption in PM Housing Scheme Survey Workers Extort Money from Families

आवास सर्वेक्षण कार्य में कर्मी व दलाल वसूल रहे दो हजार

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे सर्वेक्षण में मोहनपुर पंचायत में कर्मचारियों और बिचौलियों द्वारा परिवारों से खुलेआम दो हजार रुपए की वसूली की जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 13 May 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
आवास सर्वेक्षण कार्य में कर्मी व दलाल वसूल रहे दो हजार

नवहट्टा, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास विहीन परिवारों की चल रही सर्वेक्षण कार्य में पंचायत रोजगार सेवक व आवास सहायक सहित उनके द्वारा ग्रामीण स्तर पर रखें बिचौलिया द्वारा खुलेआम दो हजार रुपए की प्रति परिवार वसुली की जा रही है। सरकार द्वारा सभी पंचायतों के सभी वार्डों में क्रमशः परिवारों का सर्वेक्षण कार्य करने को लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि पारदर्शी तरीके से आवास विहीन परिवारों का सर्वेक्षण कर जियो टैग की जानी थी। पंचायतों में महीनों से चल रही आवास सर्वेक्षण कार्य में नियुक्त कर्मियों द्वारा सर्वेक्षण के नाम पर दो हजार रुपए की खुलेआम उगाही का मामला मोहनपुर पंचायत में सामने आया है।

पंचायत में परिवार का सर्वेक्षण कर रहे कर्मियों व बिचौलिया द्वारा खुलेआम राशि लेने की बात विडियो में कबुलते हुए आवास योजना का लाभ दिलाने का भरोसा दिला रहें देखा जा रहा है। मोहनपुर पंचायत में आवास सर्वेक्षण कार्य में चल रही उगाही मामले में लाभुक द्वारा बनाई गई विडियो में संलिप्त कर्मी व बिचौलिया के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर स्थानीय बीडीओ व जिला पदाधिकारी से गुहार लगा थक चुके हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से राशि वसुली मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वायरल की गई विडियो में मौजूद कर्मियों द्वारा लाभुकों से वसुल की गई राशि में कमी होने की बात कहते हुए नकद राशि दिखाते हुए बीडीओ को भी हिस्सा देने की बात कही जा रही है। मालूम हो कि प्रखंड के 12 पंचायतों में चल रही आवास सर्वेक्षण कार्य में मोहनपुर पंचायत, तटबंध के भीतर बसे सत्तौर पंचायत, केदली पंचायत सहित हाटी पंचायत में लाभुकों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध रूप से चल रही वसूली की शिकायत दर्ज कराई जा रही है लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा अनसुना कर दिया जा रहा है। बीते दिनों मोहनपुर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार रंजन उर्फ बौआ झा सहित अधिकांश वार्ड सदस्यों ने पंचायत में आवास सर्वेक्षण कार्य में चल रही उगाही का विडियो साक्ष्य संग आरोपी पर कार्रवाई की मांग जिला पदाधिकारी से की थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लाभुकों में रोष व्याप्त है। प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी व सदस्य पंकज पाठक, कृष्णा साह सहित अन्य सदस्यों ने बड़े पैमाने पर आवास सर्वेक्षण कार्य में की गई वसूली मामले में टीम बनाकर जांच करने व संलिप्त कर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग बीडीओ व जिला प्रशासन से की है। इस बाबत डीआरडीए निदेशक पुलक कुमार ने बताया कि अवैध रूप से आवास योजना सर्वेक्षण कार्य में वसूली को लेकर जांच कर दोषी को चिन्हित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।