Clash Between Police and Villagers in Hanuman Nagar Over Arrest of Fraud Suspects मोरो पुलिस के साथ ग्रामीणों की हुई झड़प, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsClash Between Police and Villagers in Hanuman Nagar Over Arrest of Fraud Suspects

मोरो पुलिस के साथ ग्रामीणों की हुई झड़प

हनुमाननगर के पटोरी गांव में जालसाजी के आरोपितों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिसे देख ग्रामीणों ने उन्हें जबरन छुड़ाने की कोशिश की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 13 May 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
मोरो पुलिस के साथ ग्रामीणों की हुई झड़प

हनुमाननगर। मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में जालसाजी एवं धोखाधड़ी के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को गई पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई। मोरो पुलिस ने थाने में दर्ज मामले के दो आरोपितों पंकज चौधरी एवं सतीश चौधरी को गिरफ्तार कर पुलिस गाड़ी में बैठा लिया। इसे देख आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस बल को घेरकर हिरासत में लिए दोनों आरोपितों को जबरन गाड़ी से उतार लिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला भूमि विवाद से संबंधित है और बीएनएस के तहत जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। जिस धारा में सात साल से कम की सजा है, वैसे मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने गिरफ्तारी नहीं करने का नियमन जारी किया है।

आरोपितों को थाने से नोटिस जारी करने की अनिवार्यता भी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि उक्त कांड के पर्यवेक्षण को सत्य करार देते हुए वरीय पदाधिकारी ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। पुलिस इसका अनुपालन करने गई थी। इस संबंध में पूछे जाने पर मोरो थानाध्यक्ष पायल भारती ने कहा कि पुलिस पर हमला एवं सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इसमें महेश चौधरी, सुजीत चौधरी व गणेश चौधरी समेत 13 लोगों को नामजद एवं 10-15 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।