शॉर्ट सर्किट से गैरेज में लगी आग, करीब दो लाख का नुकसान
कुर्साकांटा के मुख्य बाजार में रविवार रात आग लगने से एक बाइक गैरेज पूरी तरह से जल गया। आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी, जिससे लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ। गैरेज मालिक मो इश्तियाक आलम को रात दो बजे...

कुर्साकांटा मुख्य बाजार में रविवार देर रात की घटना दमकल के सहारे आग पर पाया गया काबूे कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा मुख्य बाजार में रविवार की देर रात्रि आग लगने से एक बाइक गैरेज जलकर राख हो गया है। इस अगलगी में दुकान में रखे बाइक, धुलाई मशीन, हवा टंकी, जेनरेटर, इनवर्टर, रिंच सहित करीब दो लाख से अधिक का सामान के नुकसान का अनुमान है। आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की बात कही जा रही है। पीड़ित गैरेज मालिक मो इश्तियाक आलम पिता मो मुस्फाक आलम डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 13 का रहने वाला बताया जाता है।
मो इश्तियाक ने बताया कि अन्य दिनों की तरह वे शाम संध्या के समय गैरेज बंद कर घर डहुआबाड़ी चला गया। रात्रि करीब ढ़ाई बजे मोबाइल पर कॉल आया कि गरैज में आग लग गई है। वे दौड़ते हुए पहुंचा तो देखा कि गैरेज में आग लगी हुई थी। दमकल के सहारे आग पर काबू पाया गया। बताया कि जब तक आग बुझती तबतक सब कुछ जल कर खाक हो गया। गैरेज का कुछ भी सामान नहीं बचा है। अब वे कैसे गैरेज चलाऐंगे समझ नहीं आ रहा है? लोगों ने डीएम से गैरेज संचालक को आर्थिक सहयोग करने की मांग की है। इधर सीओ आलोक कुमार ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनसार सहायता प्रदान की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।