बेटी के घर कलेवा लेकर जा रहे पिता समेत दो की सड़क हादसे में मौत
घर पर टूटा दुखों का पहाड़, एक युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज चल रहा इलाज फोटो- 11 मई एयूआर 20 कैप्शन- शनिवार की रात बारूण अस्पताल में मौजूद परिजन औरंगाबाद, हि

औरंगाबाद जिले के इंद्रपुरी बराज के समीप सड़क दुर्घटना में बारुण प्रखंड के कुड़वा गांव निवासी 45 वर्षीय श्रीनिवास पाण्डेय की मौत हो गई, जबकि उनका 15 वर्षीय बेटा हृषिकेश कुमार उर्फ लाजो गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना में रोहतास जिले के कोसड़ीहरा गांव निवासी 16 वर्षीय विकास कुमार की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना शनिवार शाम की है। जानकारी के अनुसार श्रीनिवास पाण्डेय ने अपनी बड़ी बेटी के विवाह के बाद, एक दिन पहले ही उसकी विदाई की थी। शनिवार की शाम वे अपने बेटे हृषिकेश के साथ बाइक से रोहतास जिले के पटनवा गांव अपनी बेटी के ससुराल कलेवा लेकर जा रहे थे।
मेह गांव के पास इंद्रपुरी बराज के समीप रोहतास की ओर से तेज गति से आ रही एक अन्य बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों बाइक अनियंत्रित होकर पास से गुजर रहे एक बड़े वाहन से जा टकराईं, जिससे श्रीनिवास और विकास की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार श्रीनिवास पाण्डेय का परिवार पहले ही कई दुखों से गुजर चुका है। कोरोना काल में उनके पिता और बड़े भाई की मृत्यु हो चुकी थी। वे अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले थे। उनके परिवार में अब दो बेटियां, एक बुजुर्ग मां और गंभीर रूप से घायल बेटा हृषिकेश बचे हैं। हृषिकेश का इलाज वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। सूचना मिलते ही नरारी खुर्द थानाध्यक्ष दिनेश कुमार और बारुण थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।