नागपुर में आरएसएस का कार्यकर्ता विकास वर्ग शिविर शुरू
नागपुर में आरएसएस का 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है, जिसमें 840 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। यह शिविर 5 जून को एक सार्वजनिक समारोह के साथ समाप्त होगा। शिविर में 40 वर्ष से कम आयु के स्वयंसेवकों...

नागपुर, एजेंसी। आरएसएस का नागपुर में 25 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को शुरू हुआ। इसमें देश भर के 840 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। आरएसएस की संचार शाखा विश्व संवाद केंद्र के अनुसार कार्यकर्ता विकास वर्ग द्वितीया नागपुर के रेशिमबाग में डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन में आयोजित किया जा रहा है। इसका समापन पांच जून को एक सार्वजनिक समारोह के साथ होगा। शिविर में जम्मू कश्मीर से भी स्वयंसेवक पहुंचे हैं। इस शिविर में 40 वर्ष से कम आयु के स्वयंसेवक शामिल होते हैं, जो पहले ही आरएसएस के 'प्रांत' और जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके होते हैं।
भागवत पांच दिवसीय यात्रा पर ओडिशा पहुंचे भुवनेश्वर, एजेंसी। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय ओडिशा यात्रा के तहत सोमवार शाम भुवनेश्वर पहुंचे। इस यात्रा के दौरान भागवत संगठनात्मक बैठकों और प्रशिक्षण सत्रों की अध्यक्षता करेंगे। आरएसएस नेताओं ने कहा कि भागवत एक प्रशिक्षण सत्र में भी भाग लेंगे और बंद कमरे में बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।