Fire Destroys Three Houses in Lauwa Village Authorities Demand Assistance लौवा में आग लगने से तीन घर जलकर राख , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsFire Destroys Three Houses in Lauwa Village Authorities Demand Assistance

लौवा में आग लगने से तीन घर जलकर राख

तरैया के लौवा गांव में रविवार रात आग लगने से तीन फुसनुमा घर जलकर राख हो गए। अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट हुई। अग्निशामक टीम ने आग पर काबू पाया। स्थानीय प्रशासन से सहायता की मांग की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 12 May 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
लौवा में आग लगने से तीन घर जलकर राख

तरैया , एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के लौवा गांव में रविवार की रात्रि में अचानक आग लगने से फुसनुमा तीन घर जलकर राख हो गये। अग्निपीड़ितों में असलम मियां, इब्राहिम मियां, राजक मियां शामिल हैं। अग्निकांड में कपड़ा,अनाज,बर्तन व बारह हजार रूपये सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। घटना की सूचना पाकर अग्निशामक वाहन पहुंचा व काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उक्त घटना की सूचना पाकर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि पूर्व मुखिया बीर बहादुर राय ,बीडीसी प्रतिनिधि मुन्ना यादव ने स्थानीय प्रशासन को सूचित कर सहायता दिलाने की मांग की है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

निमिया के डाढ मईया लावेली झुलुवआ से दरियापुर। स्थानीय मंदिर में दुर्गा माता की प्राण प्रतिष्ठा पर रविवार की रात भव्य जागरण का आयोजन किया गया। तुनक तनहा ने जागरण की शुरुआत पारंपरिक देवी गीत निमिया के डाढ़ मईया लावेली झुकुवआ..से की। इसके बाद उन्होंने माई हो तनी आ जईतू ...निमिया के पेड़वा पर माई के बसेरवा आदि गीत गाए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक अतुल सिंह ने चलो बुलावा आया है,माता ने बुलाया है....,वो मा शेरोवाली आदि एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत गाया और भक्ति की रसधारा प्रवाहित कर दी। गायिका निशि सिंह जब अपनी मधुर आवाज में देवी भइली डुमरी के हो फूल... गीता गया तो दर्शक भाव विभोर हो गए।उन्होंने कई भक्ति गीत गाया और शमा बांध दी।इसके बाद जब सूरज कुमार की टीम ने राम सीता की अदभुत झांकी प्रस्तुत की तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कलाकारों ने दुर्गा माता सहित कई देवी देवताओं की झांकी प्रस्तुत की ओर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।इसके पूर्व जागरण का उदघाटन पूर्व मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता चंद्रिका राय ने किया।उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से सामाजिक सद्भाव बना रहता है।इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद राजनाथ राय,रिटायर पोस्टमास्टर मदन प्रसाद गुप्ता,कौशल सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे। मांझी में आज लगेगा दिव्यांग बच्चों के यूडीआईडी कार्ड के लिए शिवर दाउदपुर(मांझी)। स्वास्थ्य सुविधा एवं सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के लिए मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को दिव्यांग बच्चों के यूडीआईडी कार्ड बनाने को के लिए एकदिवसीय शिविर लगेगा। मांझी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि इस शिविर में ही चिकित्सकों के टिम द्वारा दिव्यांगता का आकलन कर दिव्यागों का यूडीआईडी कार्ड बनाया जाएगा। यह शिविर विशेष रूप से शून्य से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित किया गया है,जिनका अबतक यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।