Nurse Day Celebrations in Prayagraj Honoring Nursing Professionals विशिष्ट योगदान के लिए नर्सों को किया सम्मानित, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNurse Day Celebrations in Prayagraj Honoring Nursing Professionals

विशिष्ट योगदान के लिए नर्सों को किया सम्मानित

Prayagraj News - प्रयागराज में एसआरएन अस्पताल परिसर के नर्सिंग स्कूल में नर्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नीलम प्रसाद पाल और डॉ. रश्मि सिंह ने शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। बेली अस्पताल और कॉल्विन अस्पताल में भी समारोह...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 12 May 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
विशिष्ट योगदान के लिए नर्सों को किया सम्मानित

प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग स्कूल में सोमवार को नर्स दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि दशरथ प्रसाद पाल मेमोरियल संस्थान की प्रमुख नीलम प्रसाद पाल और उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह ने कॉलेज की प्राचार्य जया कुमारी जायसवाल और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। इसी क्रम में बेली अस्पताल में भी समारोह हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भावना शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमके अखौरी और डॉ. आरपी मिश्र ने नर्सिंग सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। कॉल्विन अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन कुमार चौधरी ने नर्सों की सेवा भावना को सराहा।

डॉ. चौधरी ने उत्कृष्ट सेवा कार्य लिए सभी नर्सिंग ऑफिसर और स्टॉफ नर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. ऋतुराज, डॉ. महानंद, डॉ. राम मिलन, डॉ.राम चंद्र, मैट्रन शुभा सिंह, सुमिता सिंह, सविता सिंह, रीता मौर्या मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।