Inadequate Parking Facilities Cause Congestion at Parasa Market Bus Stand परसा में सड़क पर ही बसों का पड़ाव संचालित, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsInadequate Parking Facilities Cause Congestion at Parasa Market Bus Stand

परसा में सड़क पर ही बसों का पड़ाव संचालित

स्थायी बस पार्किंग सुविधा नहीं होने से यात्रियों को परेशानी बाजार में सरकारी स्तर पर बसों व अन्य सवारी वाहनों की कोई पार्किंग सुविधा नहीं है। एस एच-73 शीतलपुर-सीवान मुख्य मार्ग पर स्थित परसा बाजार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 12 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
परसा में सड़क पर ही  बसों का पड़ाव संचालित

परसा,एक संवाददाता। प्रखंड व नगर पंचायत परसा बाजार में सरकारी स्तर पर बसों व अन्य सवारी वाहनों की कोई पार्किंग सुविधा नहीं है। एस एच-73 शीतलपुर-सीवान मुख्य मार्ग पर स्थित परसा बाजार की सड़कों पर ही गुजरने वाले यात्री वाहनों का पड़ाव होता है। बस पड़ाव से सवार होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री व निजी वाहनों से अपनी यात्रा तय करते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाते हैं। वहीं इसके अलावे बड़े वाहनों से लेकर छोटे-छोटे वाहन अपने यात्रियों को लोड करने के लिए सड़क के किनारे ही खड़े कर यात्रियों को लोड करने को मजबूर होते हैं। इसके चलते बड़े वाहनों के अलावा अन्य वाहनों से परसा बस स्टैंड पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

इस पार्किंग व सुविधा से आम लोगों के अलावा वाहन चालक भी इस समस्या से परेशान रहते हैं। वाहन चालक अपने वाहनों को चालू हालत में रख जाम की समस्या को देखते हुए जैसे-तैसे सड़क के किनारे यात्रियों को आवाज लगाते हुए अपने वाहन में यात्रियों को बिठाये हुए नजर आते हैं। बता दें कि सड़क पर होने वाले बस स्टैंड से एक तरफ सोनहों, अमनौर, मढौरा, तरैया, मशरक, मलमलिया, सीवान, गोपालगंज वहीं दूसरी तरफ शीतलपुर, नयागांव, सोनपुर, हाजीपुर, पटना जाने वाले यात्री यात्रा करते हैं। पटना से यूपी जाने वाले वाहन परसा होकर ही गोपालगंज के रास्ते यूपी को जाते हैं। परसा के दारोगा राय चौक से पूरब ऑटो रिक्शा टेंपो से यात्री माड़र,बहड़माड़र बनकेरवा,परसौना के रास्ते सोनपुर तक जाते हैं। परसा के पोझी चौक से महेसिया,शहर छपरा चौक होते सूतिहार तक यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए यात्री शेड यात्री सुविधाओं का ख्याल रखते हुए अभी हाल में ही परसा नगर पंचायत के सौजन्य से सात-सात लाख की लागत से पांच यात्री शेड बनाए गए हैं, जहां बस पकड़ने के लिए यात्री ठहरते हैं। स्थानीय दुकानदारों में मिथलेश कुमार,सुनील कुमार,राजेश्वर कुमार,संजय कुमार,अरुण कुमार ने कहा कि यात्री शेड में अभी लाइटिंग की व्यवस्था नहीं होने से संध्या व रात्रि के समय लोग वहां बैठना नहीं चाहते। आसपास चाय नाश्ते व मिठाई की दुकानों व फास्ट फूड की कुछ दुकानें हैं जिससे यात्रियों का काम चलता है। शौचालय के समीप बहुत पुराना एक चापाकल है जिससे लोग हैंड वॉश करते हैं। अत्यधिक गर्मी पड़ने पर नगर पंचायत के सौजन्य से प्याऊ की व्यवस्था कराई जाती है लेकिन स्थाई रूप से कोई पेयजल की व्यवस्था नहीं है जिस कारण यात्रियों को दिक्कतें होती है। करीब दस वर्षों पहले लगाया गया था शौचालय करीब दस वर्षों पहले नगर पंचायत के सौजन्य से लगाए गए शौचालयों को ठीक कराया गया जिससे विपरीत परिस्थिति में लोगों का काम चलता हैं। शौचालय के पास साफ-सफाई का अभाव ज्यादा हैं और हैंड वॉश के लिए लगाई गई पाइप भी डैमेज पड़ी हैं। परसा में बस स्टैंड से गुजरने वाली सभी दिशाओं के लिए शौचालय करीब दस वर्षों पहले लगाया गया था। हालांकि शौचालय की स्थिति बहुत बेहतर नहीं हैं। एक निजी व्यक्ति द्वारा साफ-सफ़ाई वह शुल्क देकर प्रयोग करने से थोड़ा बहुत जो पारिश्रमिक आ जाता है। इस कारण शौचालय संचालित है। शौचालय की बेहतर सुविधा नहीं मिलने से विपरीत परिस्थिति में यात्रियों को परेशानी होती है। खासकर महिला यात्रियों को ज्यादा दिक्कतें हैं। छपरा-पटना जाने को मिलते हैं वाहन बता दें कि स्थानीय परसा बाजार की सड़क पर ही बने अस्थायी स्टैंड से प्रतिदिन पटना, छपरा, सीवान, मशरक, मलमलिया, गोपालगंज के लिए बस की सुविधा मिलती हैं। इन वाहनों से गुजरने व यात्रियों व बस चालकों को खासकर सड़क के किनारे वाहनों के खड़े होने से स्थानीय परसा बाजार स्टैंड का चौराहा जाम में बदल जाता है। अत्यधिक लग्न होने पर जाम की संभावना बढ़ जाती है तब स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच जाम को हटवाते हैं। हालांकि परसा बाजार की जाम को समस्या एवं सड़कों के अतिक्रमण को लेकर एक सप्ताह पहले ही परसा बाजार में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया तो बस व ऑटो चालकों, यात्रियों व अन्य राहगीरों को राहत मिली है। कहते हैं अधिकारी परसा नगर पंचायत के ईओ रजनीश कुमार का कहना है कि यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सात लाख की लागत से पांच यात्री शेड बनाए गए हैं। लाइटिंग का काम टेंडर के माध्यम से कराया जाना है जो प्रक्रियाधीन है। पूर्व में लगाए गए शौचालय का उपयोग यात्री करते हैं हालांकि बेहतर शौचालय बनाए जाने के लिए जमीन देखी जा रही है। प्याऊ के माध्यम से पानी की व्यवस्था कराई जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।