Seema Haider Sister Reema Cried For Help To PM Modi Amid India Pakistan Tension मोदी जी हमारी मदद कीजिए; भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्यों गिड़गिड़ाई सीमा हैदर की बहन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsSeema Haider Sister Reema Cried For Help To PM Modi Amid India Pakistan Tension

मोदी जी हमारी मदद कीजिए; भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्यों गिड़गिड़ाई सीमा हैदर की बहन

सीमा हैदर की बहन रीमा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रोते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाते नजर आ रही है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
मोदी जी हमारी मदद कीजिए; भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्यों गिड़गिड़ाई सीमा हैदर की बहन

पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। हालांकि अभी सीमा पर किसी भी तरह के हमले की कोई खबर नहीं है। इस बीच सीमा हैदर की बहन रीमा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रोते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाते नजर आ रही है। दरअसल ये गुहार वह भारत में रह रही अपनी बहन सीमा हैदर के लिए लगा रही है। उसने पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील की है कि उसके बहन को जल्द पाकिस्तान भेजा जाए।

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक महिला ने खुद सीमा हैदर की बहन रीमा बताया। वीडियो में वह रोती नजर आई। उसने सीमा हैदर से अपील की कि वह पाकिस्तान वापस आ जाए क्योंकि उसके बच्चे पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं है। उसने पीएम मोदी और सीएम योगी से भी अपील की है कि सीमा हैदर को जल्द पाकिस्तान भेजा जाए। उसने कहा, जब वीजा पर आए पाकिस्तानियों को भेजा जा रहा है तो सीमा हैदर को क्यों नहीं भेजा जा रहा।

इसी के साथ रीमा ने ये भी कहा कि सीमा हैदर झूठ बोल रही है। उसका गुलाम हैदर से तलाक नहीं हुआ है। ना ही वह अब्बू के साथ रहती थी। रीमा ने कहा, सीमा हैदर किराय के घर में रहती थी और उसका किराया गुलाम हैदर भाई भरते थे। उसने सीमा हैदर से कहा, तुम वापस आ जाओ, तुम्हें कोई नहीं मारेगा। तुम माफी मांग लेना।

सीमा हैदर की बहन का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए। सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम करते हुए भारत ने मुंहतोड़ड जवाब दिया। कल दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति लेकिन रात-रात होते पाकिस्तान ने अपनी फितरत दिखाते हुए एक बार फिर हमले शुरू कर दिए। हालांकि भारत ने एक बार फिर इन हमलों को नाकाम कर दिया