यात्रीगण कृपया ध्यान दे! राजस्थान में फिर से सरपट दौड़ेगी रद्द की गई ट्रेनें!
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है

राजस्थान सहित उत्तर भारत के यात्रियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है जिन्हें हाल ही में रद्द किया गया था। इसमें 16 पूर्ण रूप से रद्द ट्रेनों को फिर से उनके पूर्व निर्धारित समय व मार्ग पर चलाने की अनुमति दी गई है, जबकि 11 आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें अब अपने प्रारंभिक स्टेशन से अंतिम गंतव्य तक चलेंगी।
इनमें प्रमुख ट्रेनें जैसे कि उदयपुर सिटी से वैष्णो देवी कटरा (09603) 14 मई को, और वापसी में वैष्णो देवी कटरा से उदयपुर सिटी (09604) 15 मई को चलाई जाएगी। इसके अलावा, बठिंडा से श्रीगंगानगर (14527) और श्रीगंगानगर से बठिंडा (14528) भी 10 से 12 मई तक संचालित की जाएंगी। साबरमती से वैष्णो देवी कटरा (19415) और वापसी (19416) की सेवाएं भी 11 व 13 मई को बहाल की गई हैं।
भावनगर टर्मिनस से उधमपुर (19107), हडपसर (पुणे) से जोधपुर (20496), मथुरा से बाड़मेर (20490), जैसलमेर से काठगोदाम (15013), बाड़मेर से जम्मू तवी (14661), जैसलमेर से दिल्ली (14088), जैसलमेर से जयपुर (12467), बाड़मेर से मुनाबाव (54881) और मुनाबाव से बाड़मेर (54882) जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां अब अपने तय समय पर चलेंगी।
इसी प्रकार 11 आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों को भी पूरी तरह बहाल कर दिया गया है। इनमें अजमेर-जम्मूतवी (12413) और जम्मूतवी-अजमेर (12414) शामिल हैं, जो 10 से 13 मई तक क्रमश: दोनों दिशाओं में चलाई जाएंगी। मेरठ छावनी-श्रीगंगानगर (14030) और श्रीगंगानगर-मेरठ छावनी (14029) भी अब निर्धारित तिथियों पर अपने पूर्ण मार्ग पर चलेंगी।
इसके अलावा, बाड़मेर-जम्मूतवी (14661) और जम्मूतवी-बाड़मेर (14662), साबरमती-जम्मूतवी (19223), जम्मूतवी-साबरमती (19224), भगत की कोठी-जम्मूतवी (19225), और जम्मूतवी-भगत की कोठी (19226) की सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं। जम्मूतवी से बांद्रा टर्मिनस (19028) की ट्रेन 11 मई को चलेगी।
रेलवे प्रशासन के इस फैसले से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी, जो यात्रा की योजनाओं में असमंजस की स्थिति से गुजर रहे थे। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अपडेट प्राप्त कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।