Pakistan Big lies operation sindoor to ceasefire india surgical strike over misinformation missiles ऑपरेशन सिंदूर से युद्धविराम तक... भारत ने पाकिस्तान की ये 8 झूठी ‘मिसाइलें’ भी उड़ाई, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistan Big lies operation sindoor to ceasefire india surgical strike over misinformation missiles

ऑपरेशन सिंदूर से युद्धविराम तक... भारत ने पाकिस्तान की ये 8 झूठी ‘मिसाइलें’ भी उड़ाई

ऑपरेशन सिंदूर से युद्धविराम के बीच पाकिस्तान ने मिसाइल हमलों से लेकर धार्मिक स्थलों पर हमलों के फर्जी आरोपों तक, एक के बाद एक मनगढंत कहानियां गढ़ीं, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के हर झूठ को बेनकाब किया।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर से युद्धविराम तक... भारत ने पाकिस्तान की ये 8 झूठी ‘मिसाइलें’ भी उड़ाई

भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने अपने झूठ और दुष्प्रचार की सारी हदें पार कर दीं। मिसाइल हमलों से लेकर धार्मिक स्थलों पर हमलों के फर्जी आरोपों तक, पाकिस्तान ने एक के बाद एक मनगढंत कहानियां गढ़ीं, लेकिन भारत ने हर झूठ का जवाब तथ्यों, समय-सील फोटोज और वीडियो के साथ देकर पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने शर्मसार कर दिया।

भारत ने साफ किया कि पाकिस्तान की इन कोशिशों का मकसद सिर्फ अपनी विफलता को छुपाना और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करना था। भारत ने न केवल इस दुष्प्रचार को बेनकाब किया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि उसकी सैन्य और रणनीतिक तैयारी कितनी मजबूत है।

एक नजर डालते हैं, पाकिस्तान की उन 8 झूठे दावों पर, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया-

झूठ: भारत का S-400 सिस्टम तबाह

सच: विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान का यह दावा पूरी तरह फर्जी है। “S-400 की कोई हानि नहीं हुई, और JF-17 से उसे निशाना बनाने की बात हास्यास्पद है।”

झूठ: ब्रह्मोस मिसाइल डिपो नष्ट

सच: कर्नल सोफिया कुरैशी ने स्पष्ट किया कि ब्यास क्षेत्र में भारत की ब्रह्मोस मिसाइल साइट पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने तस्वीरों और ग्राउंड रिपोर्ट के साथ इसे साबित किया।

ये भी पढ़ें:झूठ के बखान में सामने आए पाक के पुराने पाप, कैमरे के सामने पुलवामा पर कबूलनामा
ये भी पढ़ें:पाक घुटनों पर था, 2-3 दिन और मिलते तो... सीजफायर पर रक्षा एक्सपर्ट ने उठाए सवाल
ये भी पढ़ें:बातें अमन की और नीयत में जहर; पाक ने हर बार पीठ पर छुरा घोंपा, इससे पहले कब
ये भी पढ़ें:पाक को 'शाबाशी' देने वाला चीन अब प्रोपेगेंडा पर उतरा, कहा- अटैक में भारत की…

झूठ: भारतीय एयरफील्ड्स पर हमला

सच: जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, भुज और नलिया जैसे एयरबेस पाकिस्तान के दावे के विपरीत पूरी तरह सक्रिय और सुरक्षित पाए गए। भारत ने सभी ठिकानों के हालिया चित्र और रिपोर्ट जारी किए।

झूठ: भारत ने मस्जिदों को निशाना बनाया

सच: विंग कमांडर सिंह ने कहा, “भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और हमारी सेनाएं संविधानिक मूल्यों की प्रतिनिधि हैं। हमने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है, किसी भी धार्मिक स्थल को नहीं।”

झूठ: ननकाना साहिब पर हमला

सच: पाकिस्तान के ननकाना साहिब पर ड्रोन हमले का दावा पूरी तरह मनगढ़ंत है। भारत ने स्पष्ट किया कि इस तरह का कोई ऑपरेशन नहीं हुआ।

झूठ: भारतीय मिसाइल अफगानिस्तान में गिरीं

सच: अफगानिस्तान की सरकार ने भी पाकिस्तान के इस दावे को नकारा और कहा, “ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। यह पूरी तरह झूठा आरोप है।”

झूठ: भारत ने खुद पर ही हमला किया

सच: पाकिस्तान ने कहा कि भारत खुद अपने शहरों जैसे अमृतसर पर हमले कर रहा है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसे “पागलपन भरा और बेतुका आरोप” बताया और कहा, “इतना गंदा स्क्रिप्ट कोई पाकिस्तानी ही लिख सकता है।”

झूठ: एयरबेस पर भारी नुकसान

सच: भारत ने पुष्टि की कि कुछ एयरबेस उधमपुर, भुज आदि पर हमले की कोशिशें हुईं, लेकिन एयर डिफेंस सिस्टम ने ज्यादातर हमलों को विफल कर दिया और नुकसान न्यूनतम रहा।