Jamshedpur businessmen case update 16 foreign numbers were used for money sextortion पैसे वसूलने के लिए 16 विदेशी नंबरों से किया फोन,नूडल्स कारोबारी केस में नया मोड़, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jamshedpur businessmen case update 16 foreign numbers were used for money sextortion

पैसे वसूलने के लिए 16 विदेशी नंबरों से किया फोन,नूडल्स कारोबारी केस में नया मोड़

जमशेदपुर में डिमना बस्ती के नूडल्स कारोबारी और यमी चाव कंपनी के मालिक शैलेन्द्र कुमार के लापता होने में नया मोड़ आया है। इसमें सेक्सटॉर्शन गिरोह ने उनसे पैसे वसूलने के लिए 16 विदेशी नम्बरों से कॉल की थी। ये विदेशी और वर्चुअल नंबर हैं, जो एप के जरिए मिलते हैं।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 12 May 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
पैसे वसूलने के लिए 16 विदेशी नंबरों से किया फोन,नूडल्स कारोबारी केस में नया मोड़

जमशेदपुर में डिमना बस्ती के नूडल्स कारोबारी और यमी चाव कंपनी के मालिक शैलेन्द्र कुमार के लापता होने में नया मोड़ आया है। इसमें सेक्सटॉर्शन गिरोह ने उनसे पैसे वसूलने के लिए 16 विदेशी नम्बरों से कॉल की थी। ये विदेशी और वर्चुअल नंबर हैं, जो एप के जरिए मिलते हैं। इतना ही नहीं, इन अपराधियों ने शैलेन्द्र कुमार के मोबाइल पर उपलब्ध विभिन्न डिस्ट्रीब्यूटर के भी नंबर हासिल कर लिए थे और उनसे भी शैलेन्द्र के नाम पर पैसे मांगे गए थे। इसकी पुष्टि उनके बेटे आदित्य कुमार ने की।

आदित्य ने बताया कि दिसंबर से लेकर जनवरी तक लगातार कॉल आती रही। साइबर अपराधी शैलेन्द्र के मोबाइल फोन को एक तरह से हैक कर लिया गया था, इसलिए उनके पास वे नम्बर मिल गए थे,जो उनके कारोबार से जुड़े थे। परिवार के सदस्यों के भी नंबर अपराधियों ने हासिल कर लिया था। उनके पास भी वे लगातार अश्लील मैसेज भेजते रहे।

शैलेंद्र कुमार अपने काम के सिलसिले में एक दिसंबर 2024 को जमशेदपुर से मुजफ्फरपुर तकादा के सिलसिले में गए थे। नगर थाना के सूतापट्टी स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे और तीन दिसंबर की सुबह चेकआउट किया। इसके बाद उन्होंने अपना काम पूरा किया। रात करीब नौ बजे आखिरी बार अपनी पत्नी से उन्होंने बातचीत की थी। लेकिन उन्हें कुछ नहीं बताया था। परिजनों का कहना है कि जब वे जमशेदपुर में थे तो परेशान अवश्य थे। उनके खातों के बारे में जब बेटे आदित्य ने पता किया तो साइबर अपराधियों को पहले उन्होंने 3000 रुपये भेजे थे। उसके बाद कुछ अंतराल में लगातार पैसे भेजते रहे,जो करीब डेढ़ लाख रुपये है।