UP Balia BJP Leader Babban Singh Said Obscene Viral Video fake with Dancer She did not sit in lap मैं बारात में था, लेकिन गोद में नहीं थी डांसर, अश्लील वीडियो को झुठलाने लगे भाजपा नेता, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Balia BJP Leader Babban Singh Said Obscene Viral Video fake with Dancer She did not sit in lap

मैं बारात में था, लेकिन गोद में नहीं थी डांसर, अश्लील वीडियो को झुठलाने लगे भाजपा नेता

भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी ने वायरल हुए अश्लील वीडियो को झुठलाते हुए कहा कि ये उनकी छवी खराब करने के लिए साजिश रची गई है और इसी कोशिश में फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया गया है।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
मैं बारात में था, लेकिन गोद में नहीं थी डांसर, अश्लील वीडियो को झुठलाने लगे भाजपा नेता

द किसान सहकारी मिल-रसड़ा के उप सभापति, बब्बन सिंह रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई अश्लील वीडियो पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने वीडियो को झुठलाते हुए कहा कि ये उनकी छवी खराब करने की कोशिश में फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। अपने तथाकथित अश्लील वीडियो वायरल होने पर बीजेपी नेता बब्बन सिंह ने कहा कि यह वीडियो फर्जी है, मुझे बदनाम करने की साजिश हो रही है। मैं एक बारात में गया था लेकिन डांसर मेरी गोद में नहीं बैठी थी। मैंने उसे रुपये दिए थे।

मीडिया से बात करते हुए बब्बन सिंह ने वीडियो के बारे में कहा कि हम शुरू से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं। 1993 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था भाजपा से। वीडियो हमारी छव कराने के लिए साजिश के तहत है। मैं बिहार में एक बारात में गया था। वहां, भाजपा विधायक केतकी सिंह के पति और उनके लोग ने साजिश रची जिससे हमारी छवी खराब हो। उन्हीं लोगों ने फर्जी वीडियो बनाया। हम ऐसा काम नहीं कर सकते। हमारी उम्र 70 साल है। आज तक ऐसा काम नहीं हुआ है कभी। अब हम कप्तान साहब के पास जाकर लिखित शिकायत देंगे।

ये भी पढ़ें:ट्रेजरी के बाबू और मुंशी ने मांगी रिश्वत, सिपाही ने बना लिया वीडियो, डीएम ऐक्शन

उन्होंने कहा कि हमें बदनाम करने की साजिश करने वाले केतकी सिंह के पति और उनके लोगों के खिलाफ शिकायत करेंगे। उन्होंने बताया कि डांसर मेरी गोद में नहीं थी। मैं बारात में था, उसको रुपया दिया। बाकि वीडियो फर्जी बनाया गया है। केतकी सिंह का जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर मदभेद चल रहा है और मंत्री जी हमारे रिश्तेदार हैं। हम भी किसी को अध्यक्ष बनाने के लिए लगे थे। इसी कारण हमारे खिलाफ साजिश रची गई। मोबाइल से सब फर्जी बनाकर वायरल किया गया।

ये है मामला

दुर्गीपुर के ग्राम प्रधान की थी बारात बिहार गई थी। सोशल मीडिया पर बारात का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ जिसमें बब्बन सिंह डांसर को गोद में बैठाकर अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं। वहीं, बब्बन सिंह ने इसा फर्जी बताया और कहा कि केतकी सिंह के लोगों ने साजिश रची। साथ ही कहा कि परिहवन मंत्री दयाशंकर सिंह उनके रिश्तेदार हैं।